Uttar Pradesh

8 महीने बाद फिर बदायूं की मेंथा फैक्ट्री में हुआ कुछ ऐसा, हर तरफ बस चीख-पुकार और पुलिस ही पुलिस

Last Updated:January 13, 2026, 13:24 ISTबदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्थित मेंथा फैक्ट्री एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस मेंथा फैक्ट्री में पिछले साल 21 मई को भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसकी लपटें कई दिनों बाद बुझ पाई थी. इस मामले में प्रशासन ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि भी की थी. मगर, आज सुबह-सुबह एक बार फिर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से इस फैक्ट्री पर सबकी निगाहें चली गईं. दरअसल, यहां पर तीन सुरक्षा गार्डों के शव एक कमरे से बरामद हुए हैं. परिजनों का आरोप है की फैक्ट्री सीज थी. इसके बावजूद पिछले काफी समय से चल रही थी. आखिर इसे सीज किए जाने के बाद भी कैसे चलाने दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने दावा किया कि गार्ड्स की हत्या फैक्ट्री मालिकों द्वारा की गई है. इसके अलावा, परिजन किसान यूनियन के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने अभी तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिए हैं. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

दरअसल, पूरा मामला बदायूं उझानी रोड स्थित कूड़ा नरसिंहपुर गांव में स्थित मेंथा फैक्ट्री का है. यह फैक्ट्री उझानी निवासी मनोज गोयल की है. इसमें 21 मई 2025 को भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन कई दिनों बाद यहां पर लगी आग पर काबू पा पाया था. इस हादसे में एक व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ था. फिलहाल यह फैक्ट्री सील कर दी गई थी, लेकिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा इसे अवैध तरीके से दोबारा चलाया जा रहा था.

आज सुबह-सुबह यहां तीन गार्डों के शव एक कमरे में बरामद हुए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है. वहीं, पुलिस बहुत मुश्किल से एक शव को यहां से निकालने में कामयाब रही. उसे बदायूं ले गई है. बाकी दो शव अभी भी कमरे में रखे हुए हैं. तीनों मृतक बदायूं जिले के ही रहने वाले थे, जिसमें से एक का नाम जुगेंद्र, दूसरे का विवेक, तीसरे का भानू है.

परिजन अपने लोगों को खोने के गम में है. वह किसान यूनियन के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वो शव को यहां से नहीं निकलने देंगे. परिजनों की मांग है कि हर गार्ड के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. साथ ही फैक्ट्री मालिकों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की जाए. किसान यूनियन के नेता अतुल तोमर ने कहा कि फैक्ट्री में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है. मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए. फैक्ट्री मालिकों की सत्ता के नेताओं से साठघाट है, जिसके चलते यह सील फैक्ट्री अवैध तरीके से दोबारा चलाई जा रही थी. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, पूरे मामले पर सीओ उझानी देवेंद्र कुमार का कहना है कि परिजनों की मांग पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फैक्ट्री को भी सील करवाया जाएगा. इस बात की जांच भी की जाएगी कि यह फैक्ट्री दोबारा कैसे चालू हुई. पुलिस की तरफ से जो भी मदद हो सकती है वह भी की जाएगी. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. मामले में हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा. मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का हम आश्वासन देते हैं.Location :Budaun,Uttar PradeshFirst Published :January 13, 2026, 13:24 ISThomeuttar-pradesh8 महीने बाद फिर मेंथा फैक्ट्री में हुआ कुछ ऐसा, हर तरफ बस पुलिस ही पुलिस

Source link

You Missed

Scroll to Top