लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर में चोरी, लाखों की चोरी हो गई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में कर्नाटक के रहे पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर पर लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने घर और अलमारी के ताले तोड़ दिए और फिर लाखों रुपये के जेवर और सवा दो लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।
चोर पूर्व डीजीपी के घर से सोने के 8 कंगन, 11 चेन, चार कड़े, दो लॉकेट, दो बाजूबंद, 24 झुमके, सोने के 5 बड़े सेट, सोने के 40 ग्राम के सिक्के गायब कर दिए। इसके अलावा हीरे के दो छोटे सेट, एक बड़ा सेट, पांच पेंडेंट और झुमके सेट भी गायब हो गए हैं।
इन सबके अलावा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर भी लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगंज सेक्टर G में महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में उनका भांजा परिवार समेत रहता है। पूर्व डीजीपी के भांजे डॉक्टर नितिन श्रीवास्तव की पत्नी डॉ ऋषिका राज ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।
डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव ओमान में नौकरी करते हैं। बीते 16 अक्टूबर को डॉक्टर ऋषिका राज परिवार समेत ओमान चली गई थीं। 20 अक्टूबर को दिवाली की पूजा कर नौकर भी गांव चला गया था। 26 अक्टूबर की सुबह नौकर जब लौटा तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। फिर अंदर जाकर देखा तो अलमारी के भी ताले टूटे हुए थे। इसके बाद उसे चोरी का पता चला।
चोरी की घटना का पता चलते ही उसने मालिक नितिन श्रीवास्तव को फोन कर दी। फिर आनन-फानन में ऋषिका लखनऊ आईं और थाने पहुंचकर चोरी की तहरीर दी। चोरी की एफआईआर दर्ज करने के बाद अलीगंज पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं इस चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। हर कोई इस घटना से सकते में है। अलीगंज पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की कोशिश करेगी।

