पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट जगत में संन्यास की होड़ देखने को मिल रही है. एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास लेते दिखे. भारतीय क्रिकेट में आर अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली. अब एक और खिलाड़ी की विदाई होनी है जिसके लिए उसके जिगरी ने भावुक पोस्ट लिखा. हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के 8 हजार रन बनाने वाले दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज की जो गाले में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे.
15 साल तक किया प्रतिनिधित्व
मैथ्यूज ने पिछले महीने ऐलान कर दिया था कि वह गाले में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मैच के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे. 38 साल के मैथ्यूज ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह 15 से अधिक वर्षों से श्रीलंकाई क्रिकेट के अहम सदस्य रहे हैं. उन्होंने एक ऑलराउंडर और एक लीडर, दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है.
चांदीमल ने लिखा पोस्ट
मैथ्यूज के साथी दिनेश चांदीमल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि ‘एंजी’, आप श्रीलंकाई क्रिकेट के अब तक के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं इतने लंबे समय तक इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ खेलना सौभाग्य और आशीर्वाद मानता हूं. इसलिए, मैंने अपने क्रिकेट करियर में एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में भी आपसे बहुत कुछ सीखा है.’
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले BCCI का बड़ा फैसला, एक खिलाड़ी को दी ‘गुड न्यूज’, टीम इंडिया में हो सकती है सरप्राइज एंट्री
मैथ्यूज की आएगी याद
दिनेश चांडीमल ने आगे लिखा, ‘आज के बाद हम आपको और आपकी प्यारी मुस्कान को मैदान में कभी नहीं देख पाएंगे, जिनमें एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा इंसानियत है. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में आपके साथ लंबे समय तक खेलने के बाद, आपको अलविदा कहना मेरे लिए आसान बात नहीं है. अगले अध्याय के लिए आपको शुभकामनाएं. श्रीलंकाई टेस्ट क्रिकेट को आपकी बहुत याद आएगी. इसलिए अंत में, मैं यही कहूंगा कि हम मैदान पर एक साथ आए और कई मूल्यवान साझेदारियां की. लेकिन आखिर में हमने एक बेहतर दोस्ती बनाई.’
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

