लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर आरोप है कि उसने ब्लैकमेल कर एक किशोर से आठ दिन तक दुष्कर्म किया. यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है, जहां पीड़ित परिवार ने थाना बीकेटी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित परिवार ने बताया है कि एक गांव के ही युवक ने घर के किशोर के साथ 8 दिन दुष्कर्म किया है. आरोप है कि युवक ने किशोर को ब्लैकमेल करके उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा, जब पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, तो आरोपियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ-साथ महिलाओं के कपड़े तक फाड़े.
पीड़ित परिवार ने शिकायत में बताया कि जब कुछ दिनों से किशोर को गुमसुम देखकर पिता ने उससे पूछताछ की, तो किशोर ने पिता को बताया कि एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर विनय उसके साथ दुष्कर्म करता है. पीड़ित परिवार ने 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. थाना बीकेटी पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
इस घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काम करना होगा.

