WI vs IRE: वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की जंग पिछले मुकाबले के रद्द होने के बाद रोमांचक हो गई. आखिरी मैच में एक तरफ आयरलैंड की टीम लाज बचाने उतरी तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज सीरीज पर कब्जा करने के पूरे प्लान में नजर आई. विंडीज की टीम में एक ऐसी तूफानी पारी देखने को मिली जिससे किसी को भी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की याद आ जाएगी. एक दौर था जब क्रिस गेल की बल्लेबाजी की दहशत दुनियाभर के गेंदबाजों में थी. अब विंडीज के एक खिलाड़ी के ताबड़तोड़ अंदाज ने ऐसी पारी खेली जिसे नया यूनिवर्स बॉस कहें तो भी गलत नहीं होगा.
आयरलैंड ने जीता टॉस
मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बतौर ओपनर उतरे एविन लुईस क्रीज पर आते ही भूखे शेर की तरह गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने महज 44 गेंद में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेली. भले ही वह शतक से चूक गए लेकिन उनकी बेरहम पारी से आयरलैंड तहस नहस नजर आया. दूसरे छोर से शाई होप ने भी 51 रन ठोक दिए.
विंडीज ने लगाया रनों का अंबार
वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर्स ही नहीं बरसे, मिमिल ऑर्डर में उतरे कीसी कार्टी ने महज 22 गेंद में 4 छक्कों और इतने ही चौकों से कोहराम मचा दिया. उनकी पारी के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 256 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. जवाबी कार्यवाही में आयरलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई और स्कोर से काफी दूर रह गई. रॉस अडायर ने 48 रन ठोके लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
शाई होप ठोक चुके 2 शतक
टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोकना हर किसी बल्लेबाज का सपना होता है. शाई होप आज भले ही सतक से चूके लेकिन उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक पहले ही दर्ज हैं. वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया.
UPEIDA issues fresh speed limits for expressways due to prevailing foggy conditions
LUCKNOW: The Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority (UPEIDA) issued fresh speed limit guidelines for the high-speed corridors,…

