अयोध्या में राम की पैड़ी इस बार धर्म, आस्था और संस्कृति की जीवंत प्रतीक बनी है. 75 वर्षों से आयोजित हो रही राजेंद्र निवास की पारंपरिक रामलीला को इस बार एक नई ऊंचाई दी गई है. अब इस वर्ष रामलीला का मंचन राम की पैड़ी पर हो रहा है, जहां 8 दिनों तक भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन होगा. राम की पैड़ी पर जहां भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन होगा, वहीं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का उद्घाटन किया और कहा कि अब समाज के ज्यादा लोग राम की लीला देख सकेंगे, और राम के लीला से शिक्षा ले सकेंगे.
चंपत राय ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है, क्योंकि राम का जीवन संपूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है. राम को धर्म का विग्रह कहा गया है, और राम की लीला अब अधिक लोगों तक पहुंचेगी. यह प्रयास अभिनंदनीय है. रामलीला का उद्घाटन राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया और कहा कि अब समाज के ज्यादा लोग राम की लीला देख सकेंगे, और राम के लीला से शिक्षा ले सकेंगे.
राम की नगरी अयोध्या में पहली बार दीपोत्सव स्थल यानी की सरयू तट पर 75 वर्षों से संचालित होने वाली रामलीला का मंचन आज से शुरू हो चुका है. अयोध्या में आज से रामलीला का भव्य शुभारंभ हो गया है. 75 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही राजेंद्र निवास की रामलीला इस बार एक नए स्वरूप में सामने आई है. इस वर्ष आयोजन हो रहा है राम की पैड़ी पर, ताकि श्रीराम की लीला जन-जन तक पहुंच सके.
राम की पैड़ी पर रामलीला को एक अनुकरणीय प्रयास बताया गया है. राम की पैड़ी पर जहां भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन होगा, वहीं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का उद्घाटन किया और कहा कि अब समाज के ज्यादा लोग राम की लीला देख सकेंगे, और राम के लीला से शिक्षा ले सकेंगे.
राम की नगरी अयोध्या में अब केवल देश ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु खिंचे चले आ रहे हैं न्यूजीलैंड से आई श्रद्धालु कीर्ति सिंह ने रामलीला को देख बेहद खुशी जताई. अयोध्या पहुंची कीर्ति सिंह ने कहा कि हम 146 दिन से न्यूजीलैंड से बाहर हैं और अयोध्या आए हैं राम जी से मिलने रामलीला देखना बहुत अच्छा अनुभव है यहां का वातावरण बहुत ही दिव्य और आध्यात्मिक है.

