Sports

‘700’ के सिकंदर बने एंडरसन, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तारीफ में पढ़ें कसीदे| Hindi News



IND vs ENG: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. अपना 187वां टेस्ट मैच खेल रहे 41 वर्षीय एंडरसन ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना 700वां विकेट हासिल किया. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को शुभमन गिल के रूप में अपना 699वां विकेट हासिल किया था. टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल दो तेज गेंदबाज शामिल हैं. इस सूची में एंडरसन के बाद उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है. पिछले साल संन्यास लेने वाले ब्रॉड के नाम पर 604 विकेट दर्ज हैं.
‘700’ के सिकंदर बने एंडरसन
सभी गेंदबाजों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट) का नंबर आता है. भारत के अनिल कुंबले इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने तब खेलना शुरू किया जब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपने चरम पर थे. इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों के सामने भी कड़ी चुनौती पेश की जिनमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर ने तारीफ में पढ़ें कसीदे
एंडरसन ने इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के सामने भी कड़ी चुनौती पेश की. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने जब खेलना शुरू किया था तब ये बल्लेबाज बच्चे थे. लंबे समय तक खेलने का राज तेंदुलकर से बेहतर भला कौन जानता है. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा,‘मैंने एंडरसन को पहली बार तब देखा जब वह 2002 में ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे. गेंद पर उनका नियंत्रण विशेष नजर आ रहा था. नासिर हुसैन ने तब उनकी बहुत तारीफ की थी और वह आज भी ऐसा करते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वह कहेंगे ‘मैंने बोला था’ क्योंकि उन्होंने बहुत पहले उनकी प्रतिभा पहचान ली थी.’
 (@sachin_rt) March 9, 2024

700 टेस्ट विकेट शानदार उपलब्धि
तेंदुलकर ने कहा,‘700 टेस्ट विकेट शानदार उपलब्धि है. एक तेज गेंदबाज 22 साल से खेल रहा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके 700 विकेट लेने में सक्षम है, यह तब तक काल्पनिक लगता होगा जब तक कि एंडरसन ने वास्तव में ऐसा नहीं कर दिखाया. वास्तव में बेहतरीन.’ एंडरसन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 194 वनडे मैच और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल 13 विकेट की जरूरत है.



Source link

You Missed

PM Modi embarks on visit to South Africa to attend G20 summit
Top StoriesNov 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर निकले हैं ग20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन दिवसीय यात्रा शुरू की है, जिसमें वह…

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर! रेलवे ने मिडिल बर्थ खोलने का समय बदला
Uttar PradeshNov 21, 2025

बोर्ड एग्जाम टिप्स: मैथ से लगता है डर, तो स्मार्ट तैयारी से मिलेंगे सवालों के हल.. बस इन बातों का रखें ध्यान

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मैथमेटिक्स का डर आम बात है, लेकिन सही दिशा और रणनीति से यह…

Scroll to Top