NZ vs SA: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 की ट्राई सीरीज में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. टिम रॉबिन्सन और 7वें नंबर के डेब्यूटेंट ने मुकाबले की काया पलट दी. महज 70 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. इसके बाद अफ्रीकी टीम की उम्मीद एक झटके में तोड़ दी. दोनों के बीच ऐसी नाबाद शतकीय पार्टनरशिप हुई कि अफ्रीकी टीम विकेटों के लिए तरसती नजर आई. न्यूजीलैंड ने मुकाबले में 21 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी तक मुकाबला अफ्रीकी टीम की तरफ झुका नजर आया. लेकिन जब अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मैच की काया पलट गई. पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अफ्रीका की उम्मीद तोड़ी, उसके बाद गेंदबाजों ने अफ्रीका को 174 तक पहुंचने में रनों को तरसा दिया
174 रन का था लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने अपनी आधी टीम महज 70 रन पवेलियन में बैठी थी. लेकिन एक छोर टिम रॉबिन्सन ने संभाला हुआ था. उन्होंने 75 रन की शानदार पारी खेली. दूसरे छोर पर उन्हें डेब्यूटेंट बेवन जैकब्स का साथ मिला. जैकब्स ने महज 30 गेंद में 44 रन ठोक डाले, जिसमें 3 छक्के और एक चौका शामिल था. इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 173 रन टांग दिए.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: लॉर्ड्स में हारकर भी ‘जीता’ भारत.. ICC ने इंग्लैंड की कर दी दुर्दशा, कील की तरह चुभेगी WTC पाइंट्स टेबल
कीवी टीम की घातक गेंदबाजी
कीवी टीम छोटे टारगेट के चलते टेंशन में थी, लेकिन टीम में मैच में नया ट्विस्ट जैकब डफी लेकर आए. उन्होंने 18वें ओवर में अचानक दो बल्लेबाजों को दो गेंदो पर आउट किया और मैच की काया पलट दी. यहीं से साउथ अफ्रीका का खेल गड़बड़ा गया और टीम 174 रन के टारगेट से 22 रन दूर रह गई. इस मुकाबले में मैट हेनरी और डफी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि जीत के हीरो टिम रॉबिन्सन को चुना गया.
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

