एलडीएम एसके मजूमदार ने बताया कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल द्वारा ऋण वितरण मेले का सुझाव दिया गया था. जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशनुसार 7 सितंबर को मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में ऋण वितरण मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 12 बैंकों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे. इसमें महिला समूहों को भी जोड़ा गया है.
Investigation begins after Aligarh Muslim University teacher’s killing
LUCKNOW: In a shocking incident, a teacher of Aligarh Muslim University (AMU) was shot dead by unidentified assailants…

