Sports

7 मैच… 225 रन, दिल्ली को चैंपियन बनाने की जिद पर कोहराम मचा रहा 23 साल का बल्लेबाज, IPL में दहशत



LSG vs DC: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम धमाकेदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. 22 अप्रैल को इस टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को घर में शिकस्त दी. एकतरफा जीत में 23 साल के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का अहम योगदान रहा. उन्होंने बतौर ओपनर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और जीत की नींव पहले ही रख दी थी. मैच के बाद पोरेल ने बताया उनका पूरा फोकस दिल्ली को ट्रॉफी दिलाने पर है.
क्या है फ्यूचर प्लान?
अभिषेक पोरेल का भी सपना टीम इंडिया के लिए खेलने का है. लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका इस साल अपनी टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने पर फोकस है. अभिषेक ने लखनऊ के खिलाफ 36 गेंदों में 51 रन बनाए और दिल्ली ने आसानी से 8 विकेट के अंतर से मेजबान टीम को रौंद दिया था. इससे पहले भी अभिषेक इस सीजन में अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारियों को अंजाम देते नजर आए थे.
क्या बोले पोरेल?
अभिषेक पोरेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं अपनी हर पारी का आनंद ले रहा हूं, हर पारी में बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हूं. भविष्य की योजना भारत के लिए खेलना, लंबे समय तक देश के लिए खेलना है. लेकिन वर्तमान में मेरा पूरा ध्यान आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर है. मैं ट्रॉफी जीतने में टीम की मदद कैसे कर सकता हूं, मैं टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं. यह अभी बहुत मायने रखता है. 
ये भी पढ़ें… ‘मैंने कहा था मुझे भेजो…’ गुस्साए पंत ने जहीर पर निकाली भड़ास! रैना ने खोला बातचीत का राज
पोरेल की पहली फिफ्टी
अभिषेक पोरेल इस सीजन के पहले ही मैच में डक आउट हो गए थे. दूसरे मैच में उन्होंने टीम के लिए नाबाद 34 रन की पारी खेली. चेन्नई और मुंबई के खिलाफ मैच में 33-33 रन बनाए. राजस्थान के खिलाफ वह अपने अर्धशतक से महज 1 रन से चूक गए थे. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने पुरानी कसक निकाली और पहला अर्धशतक ठोका. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

मां तो मां होती है.. दो बच्चों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर धकेला, पर खुद नहीं निकल पाई पार्वती.. मथुरा सड़क हादसे की दर्दनाक कहानी

Last Updated:December 17, 2025, 07:38 ISTMathura Yamuna Expressway Accident: मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे…

Scroll to Top