Tom Hartley-Shamar Joseph: कौन कहता है टेस्ट क्रिकेट में रोमांच नहीं होता या इस फॉर्मेट में उलटफेर नहीं होता। ऐसा हुआ है और कई बार हुआ है. 27 जनवरी 2024 का दिन एक अनोखे संयोग के लिए हमेशा जाना जाएगा. दो ऐसे गेंदबाज, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ अपनी खूंखार गेंदबाजी से मैच पलटा दिया. सिर्फ पलटा ही नहीं मैच जिताकर दम लिया. जी हां, हम यहां बता रहे हैं वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसफ और इंग्लैंड के युवा लेग स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली की, जिन्होंने क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों को अपनी घातक गेंदबाजी से घुटने पर ला दिया.
टेस्ट क्रिकेट में बना 7 का संयोगऑस्ट्रलिया को उसी के घर में हराकर वेस्टइंडीज ने इतिहास रचा. गाबा क्रिकेट ग्राउंड में हीरो बना अनजान सा एक गेंदबाज, जिसका नाम है शमर जोसेफ. 24 साल के इस गेंदबाज के आगे ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज भी फ्लॉप हो गए. यह गेंदबाज एक के बाद एक गिल्लियां उखाड़ता गया और एक पारी में झटके 7 विकेट. वहीं, इसके कुछ देर बाद भारत को उसी के घर में मात देने वाली इंग्लैंड टीम के 25 साल के स्पिनर हार्टली ने भी यही कमाल किया. उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर अपनी घूमती गेंदों पर भारत के बल्लेबाजों को खूब नचाया और मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया. हार्टली ने भी एक पारी में 7 बल्लेबाजों को आउट किया. दिलचस्प यह रहा कि दोनों गेंदबाजों ने एक ही दिन (27 जनवरी 2024) और मैच की दूसरी पारी में ये कमाल किया.
Operations to hunt terrorists in Jammu forests
SRI NAGAR: After a series of encounters and brief gunfights in the forest belts of Jammu region in…

