LSG vs SRH: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिहाज से लखनऊ सुपर जायंट्स पर तलवार लटकी हुई है. लखनऊ की टीम घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर हैदराबाद को टक्कर दे रही है. दोनों टीमें प्लेइंग-XI में बदलाव के साथ मैदान में उतरी. हैदराबाद ने हर्ष दुबे को मौका दिया जिनके नाम जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज है. हर्ष अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. सीजन के बीच में ही उन्हें हैदराबाद ने 30 लाख के बेस प्राइज के साथ अपनी टीम में जोड़ा था.
कौन हैं हर्ष दुबे?
हर्ष दुबे 22 साल के हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए भी सेलेक्ट किया गया है. हर्ष लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और उन्होंने रणजी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और रिकॉर्ड भी बनाया. एक सीजन में उन्होंने 69 विकेट अपने नाम किए थे. हर्ष ने अपने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 विकेट झटक दिए हैं.
पहली गेंद पर मार्श को दी मात
पैट कमिंस की टीम ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने पारी का दूसरा ओवर ही हर्ष दुबे को थमा दिया. दुबे ने अपनी पहली ही बॉल पर मिचेल मार्श को मात दी, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा. लेकिन पीछे खड़े ईशान किशन ने कैच टपका दिया. मिचेल मार्श ने इस कैच के ड्रॉप होने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार फिफ्टी ठोकी. हालांकि, 65 के स्कोर पर हर्ष ने ही मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ये भी पढें… गजब: T20 क्रिकेट में कभी 0 पर आउट नहीं हुआ 23 साल का ये बल्लेबाज, 2000 रन कूट बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में दहशत
मारक्रम ने भी तरसाया
एक तरफ से मिचेल मार्श गेंदबाजों पर बरसते दिखे. दूसरी तरफ से एडेन मारक्रम ने भी बल्ले से हल्ला बोला. लखनऊ ने दमदार शुरुआत की और बिना विकेट खोए ही 100 का आंकड़ा छू लिया. पंत की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है. लकनऊ को बाकी तीनों मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीतने होंगे.