IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथे टेस्ट में आंख-से-आंख मिलाती नजर आईं. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन टीम इंडिया के महारथियों के सामने फेल हो गई. भारत की चौकड़ी ने इंग्लैंड को जीत की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. 669 रनों का पहाड़ लगाने के बाद भी इंग्लिश टीम मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुई है. टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज ही इंग्लिश टीम के लिए काफी नजर आए.
लड़खड़ाई थी टीम इंडिया
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में टीम इंडिया लड़खड़ाई और भारत ने जैसे-तैसे 358 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. यशस्वी जायसवाल (54), केएल राहुल (46), ऋषभ पंत (54), साई सुदर्शन (61) और शार्दुल ठाकुर (41) ने शानदार पारियां खेली. लेकिन जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स को खूब थकाया. इंग्लैंड की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली.
जीत के सपने देख रहा था इंग्लैंड
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया. इंग्लैंड के ओपनर्स ने पहली पारी में धमाकेदार शुरुआत की, बेन डकेट ने 94 जबकि जैक क्रॉली ने 84 रन की पारियां खेली. इसके बाद ओली पोप ने भी 71 रन ठोके. जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर स्कोरबोर्ड हिला दिया. कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके थे इसके बाद 141 रन की पारी भी खेल डाली. 669 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर इंग्लिश टीम जीत के सपने देख रही थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: बैसाखी पर आ गए ऋषभ पंत… जडेजा-सुंदर बन गए सहारा, वरना मैदान में उतरना होता मुश्किल
भारत की चौकड़ी चमकी
आखिरी पारी में टीम इंडिया की चौकड़ी चमकी. भारत ने अपने दो बल्लेबाज 0 रन पर खो दिए थे, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने खूंटा गाड़ लिया. गिल ने 103 रन की पारी खेली जबकि राहुल ने 90 रन ठोके. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे धांसू ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 200+ की पार्टनरशिप हुई. दोनों ऑलराउंडर्स ने इंग्लैंड को जीत की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. वाशिंगटन सुंदर ने 101 रन की पारी खेली जबकि जडेजा ने 107 रन ठोक डाले और मुकाबला ड्रॉ रहा. अब शुभमन गिल का फोकस सीरीज ड्रॉ करने पर है.