Health

64 percent mosquito larvae are found in cooler and pots in house take precautions to stay away from dengue | घर के इन दो जगहों में पाया जाता है मच्छरों का 64% लार्वा, डेंगू-मलेरिया से दूर रहने के लिए बरतें ये सावधानियां



Dengue prevention tips: राजधानी दिल्ली में मच्छरजनित (डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया) बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. इसके रोकथाम और नियंत्रण के लिए दिल्ली नगर निगम ने हाल ही में एक सर्वे किया, जिसमें पता लगाने की कोशिश की गई कि किन स्थानों पर सबसे ज्यादा मच्छरों का लार्वा पाया जा रहा है. 400 कर्मचारियों द्वारा जुलाई में किए गए सर्वे में 64 फीसदी लार्वा कूलर और गमलों में मिला है. दोनों में भरे पानी में 32-32 फीसदी लार्वा पाया गया है.
निगम के अनुसार, डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम लोगों को जागरूक कर रहा है. बावजूद इसके, लोग इसके प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. यहीं वजह है कि कूलर और फूलों व अन्य गमलों में 64 प्रतिशत लार्वा मिला है.लोग गंभीर नहींदिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कई जगह पाया गया कि घरों में रखे कूलरों में पानी भरा हुआ था, जिसे साफ करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. कुछ कूलर बंद पाए गए, लेकिन उनमें पानी मिला. ऐसी ही स्थिति फूलों व अन्य पौधों के गमलों में नजर आई. कई लोगों के घरों में बोतलों में मनी प्लांट के पौधे लगाए गए हैं, जिनका पानी कई दिनों तक नहीं बदला गया. इन्हीं कारणों से मच्छरों का लाव साफ पानी में पनपता है, जिसकी वजह से फैलती हैं. उन्होंने सलाह दी कि कूलर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. यहीं या बोतल का पानी तीसरे दिन जरूर बदला जाए.
ये सावधानियां बरतेंघर के आसपास या घर में पानी न जमा होने दें. गमलों, कूलर और रखे हुए टायर में पानी भर जाए तो इसे तुरंत निकाल लें.कूलर में अगर पानी है तो इसमें कैरोसिन डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है.पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह से ढककर रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top