India vs England Test: इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स टेस्ट में लकी साबित हुई. 22 रन से जीत के लिए मेजबान टीम ने घंटों पापड़ बेले. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. उन्होंने नाबाद 61 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद दिग्गज अनिल कुंबले ने उनकी गलती बता दी है. हालांकि, हर तरफ जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, लेकिन कुंबले ने उनकी एक मिस्टेक जगजाहिर की.
जडेजा ने जगा दी थी जीत की उम्मीद
जडेजा पांचवें दिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तब आए, जब 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 71 पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. उन्होंने संयम और नियंत्रण के साथ बल्लेबाजी की और लगातार विकेट गिरने के बावजूद धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया. भारत जीत के करीब था, लेकिन बशीर की एक गेंद ने और सिराज की किस्मत ने उम्मीद तोड़ दी.
कुंबले को आई 1999 की याद
सिराज के विकेट ने कुंबले को 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार की याद दिला दी. उन्होंने कहा, ‘इस हार ने मुझे उस टेस्ट मैच की याद दिला दी, जब जवागल श्रीनाथ को सकलैन मुश्ताक ने बोल्ड कर दिया था. वह सचिन तेंदुलकर का साथ दे रहे थे, जिन्होंने लगभग चमत्कार कर दिखाया था. यह भी कुछ वैसा ही एहसास है.’
ये भी पढ़ें.. 181 गेंद और 61 रन… जडेजा की बल्लेबाजी से धोनी का क्या कनेक्शन? बटलर को याद आए माही
कुंबले ने बताई जडेजा की गलती
अनिल कुंबले ने कहा कि शोएब बशीर की गेंद पर पुछल्ले बल्लेबाज मोहम्मद सिराज को एक पूरा ओवर देना ऐसा फैसला था, जो भारी पड़ गया. अगर किसी को जोखिम उठाकर आउट होना ही था तो वह जडेजा को होना चाहिए था न कि सिराज को. जब जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए थे, तब सिराज को बशीर का पूरा ओवर खेलने के लिए देना एक गलती थी.