Sports

60 गेंद.. 143 रन, ट्रेविस-अभिषेक ने मचाया हाहाकार, हैदराबाद ने मुंबई से बदला लेकर बनाया महारिकॉर्ड| Hindi News



Travis Head and Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दे दिया. जिसके बाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हार्दिक के इस फैसले को शुरुआती घंटे में ही गलत साबित किया. दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के 20 गेंदो के अंदर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक मुंबई की बखिया उधेड़ दी. जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में एक महारिकॉर्ड बना दिया है. 
10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोरहैदराबाद की टीम ने महज 7 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया. अगले 3 ओवर में हैदराबाद की तरफ से ताबड़तोड़ 48 रन और देखने को मिले. जिसके बाद महज 10 ओवर में हैदराबाद ने 148 रन ठोक डाले. बुरी तरह पिटाई करने के बाद हैदराबाद ने मुंबई से पुराना बदला लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साल 2021 में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 10 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था. मुंबई ने 131 रन ठोके थे. लेकिन अब हैदराबाद ने 2 साल पुराना बदला लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास
हैदराबाद की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदो में अर्धशतकीय पारी खेली और इस टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. अभिषेक ने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. उन्होंने महज 23 गेंद में 63 रन की पारी खेली. इससे पहले ट्रेविस हेड ने भी महज 18 गेंद में फिफ्टी ठोक डाली. हेड ने 24 गेंद में 62 रन की पारी को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, हेनरिक क्लासे ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और उन्होंने 80 रन की पारी के लिए महज 34 गेंदे ही खर्च की. क्लासेन की पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इन पारियों की बदौलत हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद की टीम ने मुंबई के सामने 278 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया है.
आईपीएल इतिहास में 10 ओवर के बाद सर्वाधिक स्कोर
148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024131/3 – एमआई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021131/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014130/0 – डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2008129/0 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2016



Source link

You Missed

British national facing deportation escapes Delhi airport immigration; search underway
Top StoriesNov 7, 2025

ब्रिटिश नागरिक को निर्वासित करने का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली हवाई अड्डे की प्रवासी शाखा से भागने की कोशिश कर रहा है, तलाश जारी है

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा लापरवाही की रिपोर्ट हुई है, जब एक ब्रिटिश…

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

Scroll to Top