60 गांवों में तांडव, चारपाई पर चूल्हा-चौका…घरों से बाहर खींच लाई आसमानी शक्ति, यहां तरफ बेबसी ही बेबसी

admin

टमाटर के दाम सुन उड़ रहे होश? घर पर उगाएं ताजे और रसीले टमाटर, सेहत भी फिट

Last Updated:August 09, 2025, 22:44 ISTLakhimpur kheri flood : यूपी के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. लगातार हो रही बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. कई इलाकों में बुरा हाल है. लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं. एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है.लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के कई हिस्से बाढ़ में डूबने लगे हैं. लखीमपुर खीरी जिले में लगातार हो रही बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी ने निघासन क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बाढ़ का पानी गांवों में भर गया है. शारदा नदी से सटे करीब एक दर्जन गांव जलमग्न हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब चुकी हैं. बाढ़ के पानी ने निघासन क्षेत्र के हुलसीपुरवा, दौलतापुर, टापरपुरवा, मुन्नापुरवा, मदनापुर और लालबोझी समेत देर शाम लुधौरी पंचायत के पुरैना, लुधौरी और रानीगंज में भी दस्तक दे दी. बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा तो ग्रामीण अपना सामान समेटकर टापू जैसे ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे. तहसील मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर कमर तक पानी बह रहा है.

चपेट में पांच तहसीलें
सदर तहसील, गोला तहसील, धौरहरा तहसील, निघासन और पलिया तहसील बाढ़ से प्रभावित है. इन पांच तहसीलों के करीब 60 से अधिक गांव में बाढ़ का कहर साफ देखा जा सकता है. प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 गांव में शारदा नदी तांडव मचाए हुए है. नदी कटान करती हुई घरों को उजाड़ रही है. बीते 24 घंटे में तीन और घर नदी में समा गए, जबकि सिंचाई विभाग कटान रोकने में विफल नजर आ रहा है. नदी में डाली जा रहीं बोरियां पानी में बह गई हैं.

करसौर बेचे पुरवा गांव भीषण रूप से बाढ़ की चपेट में है. हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. किसान अनूप कुमार ने बताया कि अगर ज्यादा दिन तक बाढ़ का पानी गन्ने के खेतों में भरा रहेगा तो पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 22:44 ISThomeuttar-pradesh60 गांवों में तांडव, चारपाई पर चूल्हा-चौका, घरों से बाहर खींच लाई आसमानी शक्ति

Source link