Uttar Pradesh

60 दिनों में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट ने भरी ऊंची उड़ान! मिला यूपी में पहला स्थान



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्याः प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बालक राम अपने भव्य महल में बीते 22 जनवरी को विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्‍या के महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.इसके बाद एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो गया था. महज 60 दिनों की अवधि में सूबे का सबसे बड़ा घरेलू एयरपोर्ट बन गया है. इतना ही नहीं, इस एयरपोर्ट ने देश के 65 घरेलू एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर 9 वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है. गौरतलब है कि देश में कुल 74 घरेलू एयरपोर्ट है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार अयोध्या का एयरपोर्ट लगातार सेवाएं देने में यूपी में सबसे आगे रहा है. 500 साल बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं ऐसी स्थिति में पूरे देश-दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंचाना चाहते हैं. शायद यही वजह है की जब से प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का लोकार्पण किया है तब से लेकर यहां पर विमानों का संचालन लगातार जारी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट प्रदेश में सबसे बेहतर एयरपोर्ट में से एक हो गया है.

फरवरी में 26 स्थान की छलांगमिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या एयरपोर्ट शुरू होने के बाद 30 दिनों में ही यहां पर लगभग 170 विमान का आवागमन हुआ था. जिसमें यात्रियों की संख्या 24886 बताई जा रही है. इस आंकड़े के साथ ही रामनगरी का एयरपोर्ट प्रदेश में जनवरी में तीसरे और देश में 26 में स्थान पर था. वहीं, फरवरी माह में अयोध्‍या एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले विमानों की संख्‍या 665 थी, जबकि यात्रियों की संख्‍या 90183 थी. इस आंकड़े के साथ अयोध्‍या एयरपोर्ट 26वें पायदान से छलांग लगाकर सूबे का पहला घरेलू एयरपोर्ट बन गया है, जबकि पूरे देश की बात करें तो अयोध्‍या एयरपोर्ट 9 वें पायदान पर पहुंच गया है.

रंग लाया सरकार का प्रयासअयोध्या एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार के अनुसार अयोध्या एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से भी यहां व्यवस्थाओं में कोई कमी ना रहे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. यही वजह है की महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की रैंकिंग प्रदेश में सबसे आगे है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 15:45 IST



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top