Health

6 sign and symptoms of uti in child know how to prevent it | बिस्तर पर पेशाब करने समेत ये 6 लक्षण हैं बच्चों में UTI के संकेत, जानें कैसे होगा बचाव



यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) पेशाब की नली में होने वाला संक्रमण है. यह समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है. हालांकि यह इंफेक्शन पुरुषों और लड़कों के तुलना में औरतों और लड़कियों में बहुत कॉमन होता है. इसलिए बच्चों में इस इंफेक्शन के लक्षणों के बारे पता होना पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी हो जाता है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के अनुसार, बच्चों में ज्यादातर यूरिन इन्फेक्शन (UTI) पाचन तंत्र से यूरिया (मूत्र मार्ग) में प्रवेश करने वाले बैक्टीरिया के कारण होता है। इसके होने का एक अहम कारण शौच के बाद सही तरीके प्राइवेट पार्ट की सफाई नहीं होना होता है. शिशुओं के मामले में, उनके मल के छोटे-छोटे कण जिनमें बैक्टीरिया होते हैं, जो यूरिया में पहुंचकर इंफेक्शन फैलाते हैं.  
बच्चों में यूटीआई के लक्षण
पेशाब करते समय रोना या बेचैनी होना
कंट्रोल ना हो पाने के कारण बिस्तर पर पेशाब करना
बिना किसी स्पष्ट कारण बुखार आना 
पेशाब का रंग गहरा या उसमें दुर्गंध आना 
पेट के निचले हिस्से में दर्द 
खाने-पीने में कमी या उल्टी
बचाव के उपाय-समय-समय पर पेशाब कराएं
बच्चों को नियमित अंतराल पर पेशाब करवाएं, इससे बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में जमा नहीं होंगे.
साफ-सफाई का ध्यान रखें
बच्चों के प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई का ध्यान रखकर आप यूटीआई के जोखिम को कम कर सकते हैं. खासतौर पर शौच के बाद ध्यान रखें कि प्राइवेट पार्ट को आगे से पीछे की ओर वाइप किया जाए.
ढीले कपड़े पहनाएं
बच्चों को टाइट फिटिंग वाले अंडर गारमेंट्स पहनाने से बचें. इससे एयर सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता है, जो बाद में यूटीआई इंफेक्शन का कारण बनता है.
पर्याप्त पानी पिलाएं 
बॉडी के कचरे को शरीर से निकालने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में बच्चों को यूरीनरी ट्रैक्ट के इंफेक्शन से बचाने के लिए पर्याप्त लिक्विड पिलाएं. इसके साथ ही बच्चों को संतुलित आहार दें और जंक फूड से परहेज कराएं.
डायपर पहनाते समय ध्यान रखें ये बात
डायपर बदलते समय आगे से पीछे की ओर साफ करें. लड़कियों के लिए खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

रायपुर में आज पीएम मोदी! नई विधानसभा और 14,260 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Uttar PradeshNov 1, 2025

मथुरा के ब्रजरज उत्सव में सिर्फ 100 रुपये में हस्तनिर्मित कपड़े, हर धागे में दिखी स्वदेशी की झलक।

मथुरा के रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रजरज उत्सव में कई राज्यों से हस्त निर्मित कपड़ों की स्टाल…

Trump designates Nigeria as country of concern over Christian killings
WorldnewsNov 1, 2025

ट्रंप ने नाइजीरिया को चिंता का देश घोषित किया है जिसमें ईसाई हत्याएं हो रही हैं

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह नाइजीरिया को “विशेष…

Scroll to Top