Uttar Pradesh

6 सालों में 1150 माफियाओं पर कसा शिकंजा, 21 अरब की संपत्ति जब्त



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ लगातार सरकार के कसते शिकंजे के परिणाम अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताए हैं. प्रशांत कुमार ने इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 6 सालों में करीब 20 अरब 95 करोड़ 64 लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की है. ये संपत्ति मार्च 2017 से मार्च 2022 के बीच जब्त की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान 1150 माफियाओं को चिन्हित किया गया और उन पर सख्त कार्रवाई पुलिस ने की है.
प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2022 की ही बात की जाए तो शासन ने 50 और पुलिस मुख्यालय ने 12 माफियाओं को चिन्हित किया और इस दौरान सभी 62 माफियाओं और उनके गैंग के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.
3 महीने और 788 कुख्यातवहीं पुलिस ने मार्च से मई के बीच कुल 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं इस दौरान अपराध से अर्जित 6 अरब 61 करोड़ 78 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की गई. इस दौरान चौंकाने वाली बात ये थी कि अकेले मेरठ जोन से ही 2 अरब 32 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार कुख्यात माफियाओं और उनके गैंग पर शिकंजा कस रही है और उन पर कार्रवाई भी की जा रही है.
कितने माफियाओं पर हुई कार्रवाईइस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 30 खनन माफिया, 228 शराब माफिया, 168 पशु माफिया, 347 भू माफिया, 18 शिक्षा माफिया, 359 अन्य माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है और इनकी संपत्तियां चिन्हित कर उन्हें गैंगस्टर एक्टर के तहत जब्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur latest news, Kanpur violenceFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 16:38 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top