मुकेश पांडेय /मिर्जापुर: अगर आप भी परंपरागत खेती करके ऊब गए हैं या आपको मुनाफा नहीं हो रहा. तो आप संतरे की खेती कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद बेहद कम खर्च में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. मीठे संतरे की डिमांड बाजार में बनी रहती है. मिर्जापुर के राजगढ़ के रहने वाले किसान विजय गुप्ता खेती में नया प्रयोग करते हैं. इससे उन्हें मुनाफा मिलता है. वहीं, आस-पास के किसानों को आसानी से अलग खेती के बारे में जानकारी मिलती है. किसान विजय गुप्ता संतरे की खेती किए हुए हैं.विजय गुप्ता ने संतरे की खास वैरायटी के 5 पौधे लगाए हैं. छह वर्षों के बाद इन पौधे से पैदावार हो रही है. विजय गुप्ता ट्रायल के तौर पर छह वर्ष पूर्व बीज से संतरे के पौधे तैयार किए. एक पौधे से करीब 40 किलो संतरा का पैदा होता है. खास बात यह है कि संतरे की खेती किसी भी मिट्टी पर कर सकते हैं. गर्मी और प्रचंड ठंड का असर पौधे पर नहीं पड़ता है. बेहद कम खर्च करके लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. परंपरागत खेती करके मुनाफा न कमाने वाले किसानों के लिए यह खेती सबसे उपयुक्त है.स्वाद है बेहद मीठा- किसानकिसान विजय गुप्ता ने बताया कि मिर्जापुर की मिट्टी पर हर सब्जी और फल की खेती संभव है. हमने छह वर्ष पूर्व बीज से संतरा लगाया था. अब जबरदस्त पैदावार हो रही है. एक पेड़ से 40 किलो तक पैदावार हो सकती है. स्वाद मीठा होने की वजह से बाजार में भी डिमांड बनी रहती है. खेत से ही पूरे संतरे गायब हो जाते हैं. क्षेत्र के किसान भी अलग खेती की जानकारी लेने के लिए आते हैं.FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 10:20 IST
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

