IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी. टीम इंडिया वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का 3-0 से सफाया करना चाहेगी. हरारे में सीरीज के तीनों ही वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से खेले जाएंगे. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी जिम्बाब्वे टीम के लिए काल साबित हो सकता है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर विरोधी टीम को तहस-नहस कर सकता है.
वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा जिम्बाब्वे का काल
ये खिलाड़ी 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहा है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच और सीरीज दोनों जिता सकता है. ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी करने में माहिर है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैं.
6 महीने बाद टीम इंडिया में अचानक होगी एंट्री
दीपक चाहर ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2022 में खेला था. 6 महीने बाद दीपक चाहर टीम इंडिया में अपनी धमाकेदार वापसी के लिए बेताब हैं और वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं. दीपक चाहर शुरुआती ओवरों में घातक स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
जिम्बाब्वे को तहस-नहस कर देगा
शुरुआती ओवरों के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बदल-बदल कर स्विंग गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया में स्थान दिलाया है. दीपक चाहर दबाव की परिस्थितियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर हैं. दीपक चाहर दबाव में भी शांतचित बने रहते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Harsh 40-day winter spell ‘Chilai Kalan’ begins in Kashmir with snow, rain
SRINAGAR: The 40-day harshest winter period, known as “Chilai Kalan”, began in Kashmir on Sunday amid snowfall in…

