सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अवधपुरी मम पुरी सुहावन उत्तर दिस सरयु बही पावन… मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र में अपना स्थान बना रही है. एक तरफ जहां यहां प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, दूसरी तरफ रामनगरी में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.
धर्म नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं या पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए अब रामनगरी की जन्मभूमि सिक्स लेन सड़क से होकर गुजरेगी. लखनऊ से गोरखपुर नेशनल हाइवे को अब सिक्स लेन सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा. हालांकि, अभी लखनऊ से गोरखपुर नेशनल हाइवे फोरलेन है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है जिसके बाद शीघ्र ही डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां के सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. जबसे मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ रही है. मकर संक्रांति 2024 तक भगवान अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में देश-विदेश से दर्शनार्थी अपने आराध्य का दर्शन करने यहां आएंगे. इसको ध्यान में रखकर यहां का विकास तीव्र गति के किया जा रहा है. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जो श्रद्धालु अयोध्या आएंगे उनको किसी भी चीज की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर भी कार्य तेज गति के साथ किए जा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 15:31 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…