IND vs ENG: कभी युवराज सिंह के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के खाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब भारत के जख्मों पर नमक छिड़का है. इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के लिए उसके खराब टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं.
इस दिग्गज ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में भारत की करारी हार के लिए उसकी सबसे बड़ी गलती को उजागर किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड के मुताबिक भारत अगर शार्दुल ठाकुर की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करता तो मैच में बड़ा अंतर पैदा हो सकता था, क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज कलाई के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हैं.
टीम इंडिया के सेलेक्शन में हुई ये चूक
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने (भारत) टीम का चयन गलत किया है. शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था. खास तौर पर पिच के मिजाज और कलाई के स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए. कुलदीप यादव मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे.’
टीम इंडिया में करो ये बड़ा बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस हालात में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘अगर जसप्रीत बुमराह को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जाता है, तो मैं अर्शदीप सिंह को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कहूंगा. बाएं हाथ का एंगल और गेंद को जल्दी स्विंग कराने की अर्शदीप सिंह की क्षमता उन्हें अलग बनाती है. आप एक हार के बाद योजनाओं को खत्म नहीं कर सकते.’
पिटवाए थे 6 गेंदों पर 6 छक्के
भारत के महान क्रिकेटर युवराज सिंह ने 18 साल पहले आज ही के दिन 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान भारत बनाम इंग्लैड के मैच में युवराज सिंह को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने जान से मारने की धमकी दी थी. युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गला काट देने की धमकी दी थी, जिससे युवराज सिंह को गुस्सा आया और उन्होंने उसके जवाब में स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

