Sports

6, 6, 6, 6, 6… एक ओवर में 39 रन, रहम की भीख मांगता रहा गेंदबाज, निर्दयी बल्लेबाज ने तोड़ा था युवराज का रिकॉर्ड| Hindi News:0]



Shameful Cricket Record: क्रिकेट के इतिहास कई बार एक ओवर में 6 छक्कों के रिकॉर्ड्स हमने सुने हैं और बल्लेबाजों के खूब कसीदे पढ़े. आज हम जिस रिकॉर्ड के बारे में बात करने जा रहे हैं उसमें बल्लेबाज की तारीफ कम लेकिन गेंदबाज के दर्द की चर्चा करेंगे जिसके नाम एक ओवर में 39 रन का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. शायद ही ये गेंदबाज उस काले दिन को अपने दिमाग से निकाल पाया हो. इस ओवर के बाद युवराज के 2007 के 6 छक्कों का रिकॉर्ड भी पीछे छूट गया. 
17 साल बाद टूटा युवी का रिकॉर्ड
साल 2007 में युवराज सिंह के वो 6 छक्के सभी को याद होंगे जो उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड पर जमाए थे. इस ओवर में युवी ने 36 रन ठोक महारिकॉर्ड कायम कर दिया था. इसके बाद भी कई बार एक ओवर में 36 रन बने हैं, लेकिन हम कहें कि एक ओवर में 39 रन तो शायद ही किसी को भरोसा होगा. लेकिन साल 2024 में ये अजूबा एक टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला था और युवराज का रिकॉर्ड 17 साल बाद ध्वस्त हो गया. 
कौन था गेंदबाज? 
साल 2024 में समोआ और वानूआतू की टीमों के बीच एक टी20 मुकाबला हुआ. समोआ ने 10 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन फिर बल्लेबाजी करने उतरा टीम का तूफान, जिसने वानूआतू के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. 15वें ओवर में क्रीज पर डेरियस विसेर थे और गेंद नैलिन निपिको के हाथों में थी. विसेर ने लगातार तीन छक्कों से ओवर का आगाज किया. 
ये भी पढे़ं.. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की अनसुनी कहानी, घबरा गए थे रोहित शर्मा, बताते हुए इमोशनल
नो बॉल ने लगा दिया दाग
लगातार तीन छक्कों के बाद निपिको नर्वस हुए और नो बॉल फेंक दी. इसके बाद फ्री हिट पर फिर छक्का जड़ दिया. फिर एक डॉट बॉल दिखी और टीम के साथियों ने राहत की सांस ली. लेकिन आखिरी गेंद फिर नो थी, अगली बॉल फ्री हिट पर एक और नो बॉल हुई जिसपर 7 रन मिले. छठी वैलिड गेंद पर भी इस बेरहम बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया. 6 छक्के और तीन नो बॉल के चलते इस ओवर में 39 रन आए. अब ये धब्बा निपिको से शायद ही हटे. 



Source link

You Missed

Scroll to Top