5वें टेस्ट से बाहर बुमराह… मेडिकल टीम का बड़ा अपडेट, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस| Hindi News

admin

5वें टेस्ट से बाहर बुमराह... मेडिकल टीम का बड़ा अपडेट, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस| Hindi News



IND vs ENG:  टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर पांचवें टेस्ट को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था. बुमराह को पांच में से तीन टेस्ट ही खेलने थे जो हो चुके हैं. लेकिन परिस्थितियों के अनुसार बुमराह की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी. अब खबर है कि बुमराह पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे, जो 31 जुलाई से शुरू होगा. रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को मेडिकल टीम ने चेतावनी दी है और फिर उन्हें बाहर बिठाने का फैसला किया गया है. 
1-2 से पीछे है भारत
जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. भारतीय टीम के लिए सीरीज दांव पर है और आखिरी मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने नहीं उतरेंगे. सीरीज से पहले, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस बात की पुष्टि की थी कि वर्कलोड के चलते बुमराह इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट ही खेलेंगे.
मेडिकल टीम का अपडेट
रिपोर्ट में बताया गया कि कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्घकालिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस बात की भी जानकारी दी गई कि बुमराह की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप लेंगे जो पीठ की समस्या के चलते चौथे टेस्ट से बाहर थे. एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप ने दस विकेट लिए थे.
ये भी पढे़ं.. मजबूरी में पाकिस्तान से खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी… BCCI की बेड़ियों में जकड़े प्लेयर्स, पूर्व खिलाड़ी बड़ा बयान
बुमराह को लेकर क्या बोले बैटिंग कोच?
इस खबर से पहले भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बुमराह के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘वह अपने भार के अनुसार फिट हैं. चोट से जूझने वाले तेज गेंदबाज बुमराह को उनके कार्यभार प्रबंधन के तहत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के लिए चुना गया था, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए वह चौथा टेस्ट मैच खेल सकते हैं.’ 



Source link