Sports

5वें टेस्ट में बदल जाएगी प्लेइंग-XI… स्विंग मास्टर का होगा डेब्यू, पलक झपकते बिखेर देता है गिल्लियां| Hindi News



IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम के हाथों से जीत छीन ली. अब आखिरी मैच भी टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. खबर है कि पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया में एक धांसू गेंदबाज की एंट्री होने जा रही है. बुमराह पर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है. टीम इंडिया का यह स्विंग मास्टर पिछले मैच से पहले इंजर्ड था. लेकिन अब फिटनेस की पुष्टि कोच गौतम गंभीर ने खुद कर दी है. 
जमकर की प्रैक्टिस
इंजरी से उबरने के बाद इस स्टार गेंदबाज ने रेड बॉल से खूब ताकत से गेंदबाजी की. अब यह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार है. बुमराह को 5 में से महज 3 टेस्ट खेलने थे और वह तीन टेस्ट खेल चुके हैं. अब उनकी उपस्थिति टीम इंडिया की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू के पूरी उम्मीद है.
कैसा होगा बॉलिंग अटैक?
अर्शदीप सिंह के अलावा शानदार बॉलिंग करने वाले आकाश दीप भी पीठ की समस्या के चलते पिछले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. रिपोर्ट के मुताबिक अब पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के अन्य दो तेज गेंदबाज होने की संभावना है और जरूरत पड़ने पर जसप्रीत बुमराह पर बाद में फैसला लिया जा सकता है. अर्शदीप के बचपन के कोच जसवंत राय ने उनके बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की.
ये भी पढे़ं…IND vs ENG: 249 रन.. टीम इंडिया में बैठा ओवल का ‘किंग’, खतरे में डाला सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
क्या बोले कोच?
उन्होंने कहा, ‘देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलना किसी भी क्रिकेटर का अंतिम सपना होता है. अर्शदीप के साथ भी यही है. वह पक चुका है. उसे लाल गेंद से खेलने का मौका मिलना चाहिए. वह उस तरह का संतुलन ला सकता है जिसकी भारत को लंबे समय से तलाश थी. उसने धैर्यपूर्वक कड़ी मेहनत की है और मैं पक्षपाती लग सकता हूं, लेकिन वह टेस्ट कैप का हकदार है. अगर इंग्लैंड में नहीं, तो फिर कहाँ?’
31 जुलाई से दोनों टीमों का आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा. अर्शदीप सिंह ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी गेंदबजी से खास पहचान बनाई. उनके पास दोनो तरफ स्विंग करवाने की क्षमता है. अब देखना होगा अर्शदीप को मौका मिलता है तो वह डेब्यू मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Nitish Kumar to swear in for 10th term, NDA gears up for fresh power play
Top StoriesNov 20, 2025

नीतीश कुमार 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, एनडीए ने ताजा शक्ति खेल की तैयारी शुरू कर दी है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…

Scroll to Top