नोएडा. ‘नाम में क्या रखा है?’ पर नोएडा सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए यही कहता दिख रहा है कि नाम में ही सबकुछ है. दरअसल सेक्टर-51 की जमीन का इस्तेमाल करके सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन का नाम रख दिया, जिससे आरडब्ल्यूए को काफी तकलीफ हो रही है. आरडब्ल्यूए का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी ने हमारी बात नहीं मानी तो हम जल्द कोर्ट जाएंगे. आरडब्ल्यूए ने नोएडा अथॉरिटी को चिट्ठी लिखकर अपनी मांग रखी है. सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार से न्यूज़ 18 लोकल ने बात की.Q. आरडब्ल्यूए की क्या मांग है?A. हमारी मांग पांच साल पुरानी है. हम चाहते हैं कि सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन का नाम सेक्टर-51 मेट्रो किया जाए. पहले ये मेट्रो सेक्टर-34 की तरह सड़क के बीच में बनना था. लेकिन सेक्टर-51 का मेट्रो तब तक बन गया था. इसके बाद बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे सेक्टर-51 की जमीन पर बनाया गया.Q. मेट्रो स्टेशन के नाम से दिक्कत क्या है?A. सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-51 की जमीन पर बना दिया गया है. यहां चिल्ड्रन पार्क बनना था, लेकिन हमने जमीन दे दी. उसके बाद अब जब भी कोई घटना मेट्रो पर होती है और पुलिस को फोन करें तो पुलिस की 112 कंफ्यूज हो जाती है. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के नाम पर 24 थाने के पुलिस को भेजते हैं. बाद में पता चलता है कि वो तो सेक्टर 51 में पड़ता है. हमारे क्षेत्र में है ही नहीं, वो सेक्टर 49 थाने में पड़ता है. ऐसे में दोनों थाने आपस में लड़ते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती.Q. अगर नाम बदलने की मांग नहीं मानी गई तो?A. हमने नोएडा अथॉरिटी को लेटर लिखा है, कई बार निजी रूप से मिलकर भी ज्ञापन सौंपा है. अगर नहीं बदला जाता है तो हम कोर्ट जाएंगे. अदालत ही हमारा फैसला करेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 12:09 IST
Source link
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

