Uttar Pradesh

500 करोड़ से बनी जिला अस्पताल की इमारत हुई जर्जर, CMO ने प्राधिकरण को लिखा पत्र



विजय कुमार/नोएडा: सेक्टर 39 में बनी जिला अस्पताल की नवनिर्मित बिल्डिंग कुछ ही साल में खस्ताहाल हो गई है. पिछले कुछ दिनों से जिला अस्पताल के अलग-अलग फ्लोर में हादसे हो रहे हैं, गनीमत यह है कि अभी तक किसी भी हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

वहीं लगातार अलग-अलग फ्लोर में फॉल सीलिंग गिर रही है. आपको बता दें कि सेक्टर 39 में करीब 500 करोड़ों पर से भी ज्यादा की लागत से जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. ऐसे में कुछ ही साल में बिल्डिंग खस्ताहाल हो गई है और यहां इलाज कराने आए मरीजों को भी खतरा महसूस हो रहा है.

बीते गुरुवार को छठे फ्लोर पर स्थित डायलिसिस वार्ड की छत से फॉल सीलिंग अचानक गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां पर कोई स्वास्थ्य कर्मी या मरीज मौजूद नहीं था. अन्यथा किसी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. छठे फ्लोर में हड्डी रोग सर्जरी और तमाम वार्ड मौजूद है जहां सैकड़ों की संख्या में रोजाना मरीज आते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अस्पताल की दूसरी और सातवीं मंजिल की फॉल सीलिंग भी गिर चुकी है, ऐसे में यहां पर आने वाले मरीजों और काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर खतरा बरकरार बना हुआ है.

500 करोड़ की लागत से बनी है जिला अस्पताल की इमारतकरीब 3 साल पहले ही जिला अस्पताल की यह बिल्डिंग बनाई गई है, इसकी लागत करीब 500 करोड़ों पर आई थी कोरोना काल में इसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया था, जिसके बाद हाल ही मेंयहां पर जिला अस्पताल को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन जिस तरह से यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं निर्माण में भ्रष्टाचार को इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला अस्पताल में लगी टाइल्स और फॉल सीलिंग भरभरा कर गिर रही है जिन्हें अब तक सही नहीं कराया गया है.

CMO ने लिखा प्राधिकरण और जिलाधिकारी को पत्रजिला अस्पताल में लगातार हो रहे हादसों के बाद जब हमने यहां की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल की मेंटेनेंस और फॉल सीलिंग गिरने की समस्या को लेकर उनके द्वारा नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जल्द कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने बताया कि अस्पताल के दूसरे छठे और सातवें फ्लोर में कई जगह फॉल सीलिंग गिरी है. हालांकि इन हादसों में किसी भी मरीज या स्वास्थ्य कर्मी को कोई चोट नहीं आई है.
.Tags: Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 23:00 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshDec 15, 2025

बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, नर्सरी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए पूरी प्रक्रिया

X बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार  UP Government Schemes…

Scroll to Top