Last Updated:January 15, 2026, 12:26 ISTCheap Market: सहारनपुर में हफ्ते में एक ऐसा बाजार भी लगता है, जहां सबसे सस्ते सामान की उपलब्धता होती है. आइए जानते हैं यह खास बाजार कहां लगता है और किस दिन भरता है. यहां कपड़े, क्रॉकरी, मेकअप, खाने-पीने की चीजें और रोजमर्रा का सामान आसानी से मिल जाता है. सहारनपुर में वैसे तो खरीदारी के लिए कई बाजार मौजूद हैं, लेकिन यहां हफ्ते में एक ऐसा बाजार भी लगता है जहां सबसे सस्ता सामान मिलता है. इस बाजार में कपड़ों से लेकर क्रॉकरी, मेकअप और खाने-पीने की सस्ती चीजें आसानी से उपलब्ध होती हैं. आइए जानते हैं सहारनपुर का यह खास बाजार कहां और किस दिन लगता है. सहारनपुर का मंगल बाजार सदियों से लगने वाला एक प्रसिद्ध साप्ताहिक बाजार है, जो खासतौर पर कपड़ों और घरेलू सामान के लिए जाना जाता है. पहले यह बाजार शहर की मुख्य नेहरू मार्केट में लगाया जाता था, लेकिन अब नगर निगम ने इसे वहां से हटा दिया है. बाजार में बढ़ती भीड़भाड़ और अतिक्रमण को हटाने का कारण बताया गया. सदियों से लगने वाला सहारनपुर का मंगल बाजार अब नेहरू मार्केट से स्थानांतरित होकर पिछले एक साल से मेला गुघाल स्थल पर लग रहा है. इस बाजार में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदायों के लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. मंगल बाजार की खासियत यह है कि यहां कपड़ों से लेकर किचन का सामान और खाने-पीने की सस्ती चीजें आसानी से मिल जाती हैं. Add News18 as Preferred Source on Google सहारनपुर का मंगल बाजार ऐसा साप्ताहिक बाजार है, जहां सहारनपुर शहर के साथ-साथ आसपास के गांव, देहात और पड़ोसी राज्यों से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. यहां 50 में पेंट-शर्ट, 20 में चप्पल-सैंडल और 30 से टी-शर्ट मिल जाती है. इसके अलावा बाजार में मोबाइल का सामान, जूते, जैकेट और लकड़ी से बने सामान भी उपलब्ध होते हैं. सहारनपुर का मंगल बाजार पहले पुराने कपड़ों के लिए जाना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे पुराने कपड़े इस बाजार से खत्म हो गए और अब यहां पर नए कपड़े कम दामों पर मिलते हैं. यह सप्ताह में एक दिन भरता है और इस दिन का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं, क्योंकि इस बाजार में उनको 500 की जींस मात्र 100 रुपए में मिल जाती है इसलिए लोग जमकर खरीदारी करते हैं. इस बाजार में ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग खरीदारी के लिए आते हैं. मंगलवार को यहां इतनी भीड़ होती है कि पांव रखने तक की जगह नहीं मिलती. मंगल बाजार में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है और बच्चों के कपड़े भी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. सर्दी के मौसम में यहां 100 से 500 रुपए तक की कई तरह की जैकेट उपलब्ध होती हैं. लोगों को सस्ता सामान मिलने के साथ-साथ इस मंगल बाजार से हजारों परिवारों को रोजगार भी मिलता है. जहां पहले केवल स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें लगाते थे, वहीं अब बाहर के लोग भी यहां आकर कारोबार करते हैं. यह बाजार नगर निगम की देखरेख में संचालित होता है और अधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाते हैं. सहारनपुर का सदियों पुराना मंगल बाजार न सिर्फ शहर में बल्कि आसपास के जिलों में भी काफी प्रसिद्ध है. यदि आप सस्ती चीजों की खरीदारी करना चाहते हैं तो सहारनपुर के घंटाघर से मात्र एक किलोमीटर दूर अंबाला रोड पर मेला गुघाल पुल के नीचे मंगल वाले दिन यह बाजार लगा हुआ मिलता है. यह बाजार सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलता है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :January 15, 2026, 12:26 ISThomeuttar-pradesh50 में शर्ट, 20 रुपए में चप्पल! जानिए यह सस्ता बाजार कब खुलता है
भगवान शंकराचार्य अपना खत्म करें क्रोध, और…डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद से की यह अपील
Last Updated:January 26, 2026, 05:37 ISTPrayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माघ मेले में…

