Typhoid symptoms: टाइफाइड का बुखार जितना आम है, उतना ही चिंताजनक और जानलेवा भी है. इस बीमारी का इलाज संभव है, लेकिन फिर भी अज्ञानता और इलाज में देरी से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, हर साल तकरीबन 1.1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ तक लोग टाइफाइड से बीमार होते हैं, जिनमें से 1.28 लाख से लेकर 1.61 लाख की मौत हो जाती है. भारत में भी हर साल लाखों लोग टाइफाइड के शिकार हो जाते हैं. आज हम टाइफाइड के संकेत, लक्षण और घरेलू उपचारों के बारे में जानेंगे.
टाइफाइड क्या है?टाइफाइड बुखार एक जीवाणु संक्रमण है, जो साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है. यह एक बैक्टीरिया से संबंधित होता है, जो साल्मोनेला फूड पॉइजनिंग का कारण बनता है. यह पूरे शरीर में फैल सकता है, कई अंगों को प्रभावित कर सकता है. अगर इसका तत्काल उपचार न किया जाए तो संक्रमण गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है और घातक हो सकता है.
किस तरह से टाइफाइड एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता हैटाइफाइड बुखार कई तरीकों से एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. रिसर्च के अनुसार, पीड़ित मरीज शौचालय में जाने के बाद उसके मल के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है. इसके अलावा, यदि संक्रमित व्यक्ति बाद में अपने हाथ ठीक से नहीं धोता है, तो वे अपने द्वारा छुए गए किसी भी भोजन को दूषित कर सकते हैं. इसके अलावा, जो लोग दूषित पानी पीते हैं या दूषित पानी से धोकर खाना खाते हैं, उन्हें टाइफाइड बुखार हो सकता है. टाइफाइड बुखार के फैलने के अन्य तरीके-
बैक्टीरिया से दूषित शौचालय का उपयोग करना और हाथ धोने से पहले अपने मुंह को छूना
संक्रमित मल या पेशाब से दूषित जल सोर्स से समुद्री भोजन खाना
मानव वेस्ट के साथ फर्टिलाइज होने वाली कच्ची सब्जियां खाना
दूषित दूध उत्पाद का सेवन
टाइफाइड के लक्षण
बुखार जो प्रतिदिन बढ़ता है और संभवतः 104.9 एफ तक पहुंच जाता है.
सिरदर्द
कमजोरी और थकान
मांसपेशियों में दर्द
पसीना आना
सूखी खांसी
भूख न लगना और वजन घटना
पेट दर्द
दस्त या कब्ज
रैशेज
पेट में अत्यधिक सूजन
टाइफाइड के घरेलू उपचार
लिक्विड चीजों का सेवन बढ़ाएं
तुलसी की चाय या काढ़ा पिएं
कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें
लहसुन का सेवन करें
केला खाएं
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
The NDRF has deployed 12 teams across the state to assist the local administration in evacuation and emergency…