5 warning signs bone cancer pain keeps you awake at night dont ignore rush to dr haddi main cancer ke lakshan | बोन कैंसर की दस्तक रात में जगाने वाला ये दर्द, इन 5 लक्षणों के दिखते ही भागें डॉक्टर के पास

admin

5 warning signs bone cancer pain keeps you awake at night dont ignore rush to dr haddi main cancer ke lakshan | बोन कैंसर की दस्तक रात में जगाने वाला ये दर्द, इन 5 लक्षणों के दिखते ही भागें डॉक्टर के पास



कैंसर शरीर की किसी भी हड्डी में हो सकता है. हालांकि यह बीमारी बहुत आम नहीं है, लेकिन अगर समय रहते इसके लक्षणों को पहचानकर इलाज शुरू न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकती है. अक्सर लोग हड्डियों में होने वाले दर्द या सूजन को मामूली चोट या थकान मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी यही साधारण लगने वाले लक्षण किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं.
इस लेख में हम आपको हड्डी के कैंसर के ऐसे ही पांच संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लोग वजहों से जोड़तो रहते हैं, और समय पर कैंसर का इलाज नहीं शुरू हो पाता है. 
इसे भी पढ़ें- बीपी नापते समय हाथ कैसे रखना चाहिए? गलत पॉश्चर के कारण निकल सकता है High BP
 
लगातार हड्डियों में दर्द
हड्डी में लगातार दर्द का बना रहना कैंसर का का सबसे आम और पहला लक्षण है. शुरुआत में यह दर्द कभी-कभार होता है, लेकिन धीरे-धीरे यह स्थायी हो जाता है और रात के समय ज्यादा बढ़ जाता है. अगर किसी खास हिस्से में लंबे समय से दर्द बना हुआ है तो यह संकेत हो सकता है कि वहां कुछ गलत हो रहा है.
सूजन या गांठ बनना
अगर कहीं हड्डी के आसपास सूजन आ जाए या गांठ महसूस हो, तो यह भी हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है. यह सूजन अक्सर दर्द के साथ होती है, लेकिन कई बार दर्द नहीं भी होता. सूजन उस जगह पर हो सकती है जहां ट्यूमर बढ़ रहा होता है.
हड्डियों का आसानी से टूटना
कैंसर से प्रभावित हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और जरा-सी चोट से भी टूट सकती हैं. अगर किसी व्यक्ति की हड्डी मामूली चोट से टूट जाए, तो यह एक गंभीर चेतावनी है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
वजन का अचानक घटना 
हड्डी के कैंसर में शरीर की ऊर्जा बहुत तेजी से खत्म होती है. इससे व्यक्ति को लगातार थकान महसूस होती है और भूख भी कम हो जाती है. कई बार वजन तेजी से गिरने लगता है, जो कैंसर का मुख्य संकेत है.
चलने-फिरने में दिक्कत 
यदि चलने में कठिनाई हो रही है, खासकर उस पैर या हाथ में जहां दर्द या सूजन है, तो यह कैंसर के कारण हो सकता है. हड्डी कमजोर हो जाने से अंगों को मामूली एक्टिविटी करने में भी परेशानी होती है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link