Health

5 symptoms of ear veins swollen get treatment immediately otherwise hearing may stop completely | कान की नसों में सूजन के 5 लक्षण, तुरंत कराएं इलाज, वरना सुनाई देना पूरी तरह से हो सकता है बंद



कान आपके शरीर का एक अहम हिस्सा है, जिसकी मदद से आप आसानी से दूनिया से संपर्क रख पाते हैं. यह आपके ब्रेन को खतरे के वक्त तुरंत एक्शन लेने में भी मदद करता है. इसलिए कान का सही तरह से काम करने के लिए इसकी सफाई को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है. लेकिन कई बार मामूली गलतियों और मेडिकल कंडीशन के कारण कान की नसों में सूजन हो जाती है, जो गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकती है.
कान की नसों में सूजन खतरनाक स्थिति है, जिसे नजरअंदाज करने पर सुनने की क्षमता पूरी तरह खत्म हो सकती है. कान की नसों में सूजन कई कारणों से हो सकती है, जैसे संक्रमण, चोट, खून का थक्का बनना. अगर आप इस समस्या के शुरुआती लक्षणों को समझ लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, तो सुनने की क्षमता बचाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- हरी इलायची में भरा पड़ा औषधि गुणों का खजाना, चबाने भर से कोलेस्ट्रॉल समेत ये 6 परेशानियां हो जाएंगी दूर
कान की नसों में सूजन के 5 प्रमुख लक्षण
कान में दर्द और सूजन
कान के आसपास सूजन या दर्द महसूस होना इस समस्या का पहला संकेत हो सकता है. यह दर्द स्थायी या समय-समय पर हो सकता है. सूजन के कारण कान के बाहरी हिस्से या अंदरूनी हिस्से में असहजता हो सकती है.
सुनने में कमी
कान की नसों में सूजन के कारण कान तक रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे सुनने की क्षमता में अचानक कमी आ सकती है. कुछ मामलों में आवाजें धुंधली या कमजोर लगने लगती हैं.
कान का बहना
कान से खून या पीले रंग का तरल पदार्थ निकलना भी सूजन का संकेत हो सकता है. यह संक्रमण का संकेत भी हो सकता है और तुरंत इलाज की जरूरत होती है.
कान में भारीपन 
सूजन के कारण कान के अंदर भारीपन महसूस होना या दबाव बनना आम है. यह असहजता बढ़ सकती है और रोजाना के कामों में परेशानी हो सकती है.
सिरदर्द और चक्कर आना
कान की नसों में सूजन से जुड़े संक्रमण या रक्त प्रवाह की समस्या से सिरदर्द और चक्कर आने जैसी शिकायतें भी हो सकती हैं. यह स्थिति गंभीर हो सकती है और तुरंत इलाज की जरूरत हो सकती है. 
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Assam CM Himanta vows to free encroached land from infiltrators; restore them to indigenous people
Top StoriesNov 12, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन से अवैध प्रवासियों को मुक्त करेंगे और उन्हें आदिवासी लोगों को वापस देंगे।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जे वाली जमीनों…

Lal Quila Blast: हमारा बेटा कभी नहीं लौटेगा, पंकज की मौत से बिहार में कोहराम
Uttar PradeshNov 12, 2025

सहारनपुर को ‘नया कश्मीर’ क्यों बनाना चाहते थे आतंकी? दीनी तालीम और MBBS पढ़ने वाले स्टूडेंट रहे ‘बड़े शिकार’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी साजिश का खुलासा: जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के लिए काम करने वाले डॉक्टर…

Scroll to Top