Sports

5 शतकों पर भारी एक सेंचुरी… ट्रेविस हेड जैसा ही भारत का नया ‘दुश्मन’, लीड्स में रचा इतिहास| Hindi News



IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को जीतने के लिए भारत की युवा टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. चार दिन की चौकसी के बाद पांचवें दिन टीम इंडिया जीत के लिए पापड़ बेलती नजर आई. टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट में एक नया दुश्मन मिला जिसने एक दमदार सेंचुरी ठोक भारत का खेल खराब ही नहीं किया बल्कि इतिहास भी रच दिया. हालांकि, इस दमदार पारी में यशस्वी जायसवाल का भी योगदान रहा जिन्होंने इस खिलाड़ी को 97 के स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान दिया था. 
पिछली पारी में फिफ्टी
बेन डकेट ने पिछली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 62 रन ठोके थे और शतक की ओर ही बढ़ रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने डकेट को अपने जाल में फंसाया था. दूसरी पारी में बुमराह का जादू नहीं चला. डकेट ने टेस्ट में वनडे के अंदाज से बल्लेबाजी की. उन्होंने 170 गेंदो में 149 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस पारी का प्रभाव ये था कि इंग्लैंड की टीम ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया था. 
डकेट ने रचा इतिहास
बेन डकेट 30 साल में भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले दूसरे इंग्लिश ओपनर बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा एलिस्टर कुक ने किया था. जैक क्राउली के साथ मिलकर उन्होंने धमाकेदार पार्टनरशिप की. उन्होंने 65 रन बनाए और टीम को 182 रन पर पहला झटका लगा. डकेट को दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर ने फंसाया. 
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: यशस्वी सबसे बड़ा कांड… 98 रन पर छोड़ा ‘दुश्मन’ कैच, बिलख उठे मोहम्मद सिराज
शार्दुल ने मैच में डाली जान
टीम इंडिया की गेंदबाजी संघर्षभरी नजर आई. लेकिन बीच मैच में शार्दुल ठाकुर ने मुकाबला पलट दिया. उन्होंने शतक ठोक चुके बेन डकेट को आउट किया और फिर उसी ओवर में ब्रूक का विकेट झटका. इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट झटके थे. खबर लिखे जाने तक बुमराह को कोई भी विकेट नहीं मिला है. इन 4 विकेटों के बावजूद इंग्लैंड की टीम जीत के करीब दिखी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

क्‍यों अटका नोएडा-नोएडा ए‍क्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट? किसने अटकाया NOC वाला रोड़ा, अब बची है यह आखिरी उम्‍मीद

Noida – Greater Noida Expressway: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मौजूदा नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का…

Scroll to Top