5 मैचों में 19 शतक… टेस्ट क्रिकेट में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज हो जाएगी IND vs ENG सीरीज!

admin

5 मैचों में 19 शतक... टेस्ट क्रिकेट में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज हो जाएगी IND vs ENG सीरीज!



IND vs ENG 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान शतकों की सुनामी देखने को मिल रही है. भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाज मिलकर अभी तक इस टेस्ट सीरीज में कुल 19 शतक लगा चुके हैं. हालांकि अभी यह सीरीज खत्म नहीं हुई है. लंदन के ओवल मैदान पर जारी पांचवें टेस्ट मैच की चौथी पारी के दौरान इंग्लैंड की टीम भारत के दिए 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. इंग्लैंड की तरफ से अगर इस दौरान तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिए तो फिर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा.
टेस्ट क्रिकेट में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाज मिलकर अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 19 शतक ठोक चुके हैं. ओवल टेस्ट मैच में अगर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज शतक जड़ देते हैं तो India vs England 2025 टेस्ट सीरीज का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा. इसी के साथ ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 22 शतक लगने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 1955 टेस्ट सीरीज के दौरान 21 शतक लगे थे. इसके बाद वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका 2003-2004 टेस्ट सीरीज में 20 शतक लगे थे.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगने का रिकॉर्ड
1. वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (1955) – 21 शतक
2. साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (2003-04) – 20 शतक
3. इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज (2025) – 19 शतक
इंग्लैंड बनाम भारत 2025 टेस्ट सीरीज (किसके कितने शतक)
1. शुभमन गिल – 4 शतक
2. केएल राहुल – 2 शतक
3. ऋषभ पंत – 2 शतक
4. जो रूट – 2 शतक
5. यशस्वी जायसवाल – 2 शतक
6. रवींद्र जडेजा – 1 शतक
7. बेन डकेट – 1 शतक
8. जेमी स्मिथ – 1 शतक
9. हैरी ब्रूक – 1 शतक
10. बेन स्टोक्स – 1 शतक
11. वॉशिंगटन सुंदर – 1 शतक
12. ओली पोप – 1 शतक
दांव पर टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक बन चुका है. सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना होगा. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 9 विकेट और हासिल करने होंगे. वहीं, इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 324 रन और बनाने की जरूरत है.



Source link