Elvish Yadav Rave Party Case: यूट्यूब स्टार और रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव चर्चा में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो या रील्स की खूब फैन फॉलोइंग है. लेकिन बीते दिनों एल्विस गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी का आयोजन करने के चक्कर में पुलिस के फेर में फंस गए. पुलिस अब एल्विस को तलाश रही है. एल्विस का आरोप है कि उसकी पार्टी में शराब और शबाब के साथ-साथ नशे का कारोबार भी चलता था. इतना ही नहीं, ऐसी पार्टी में आने वाले नशे के लिए सांपों का जहर भी इस्तेमाल करते थे.
Source link

चमोली में बादल फटने के विनाशकारी प्रभावों के बीच 16 घंटे के बाद एक व्यक्ति को बचाया गया
देहरादून: बुधवार रात नंदांगर क्षेत्र में एक विनाशकारी बादल फटने और अनवरत वर्षा ने विनाशकारी प्रभाव डाला, जिससे…