Sports

5 indian bowlers took 2 wickets each against pakistan this happenned only third time in world cup history | IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का बड़ा कमाल, वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा



India Beats Pakistan: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल प्रदर्शन करते हुए 191 रनों पर पाकिस्तान को रोक दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी ने टीम की जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इस मैच नें भारतीय गेंदबाजों ने कुछ ऐसा कर दिया जो वर्ल्ड कप इतिहास सिर्फ तीसरी बार हुआ है.
भारतीय गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शनटीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 191 रनों पर रोक दिया. पाकिस्तान टीम के 155 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गिरे थे. बाबर आजम अर्धशतक लगाकर मोहम्मद रिजवान के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सिराज की एक गेंद मैच का टर्निंग पॉइंट बना. बाबर आजम 50 रन निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद पाकिस्तान टीम के एक के बाद एक विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.
वर्ल्ड कप में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा
भारत के पांच गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट लिए इसके साथ ही वर्ल्ड कप की रिकॉर्ड बुक में यह दर्ज हो गया. वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार देखने को मिला है कि एक मुकाबले में टीम के 5 गेंदबाजों ने अपने नाम 2-2 विकेट किए हैं. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने ये विकेट अपने नाम किए.
वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए
भारत vs पाकिस्तान, मोहाली 2011न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, क्राइस्टचर्च 2015भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 2023  
भारत की लगातार तीसरी जीत
पाकिस्तान को हराकर भारत ने लगातार वर्ल्ड कप 2023 की तीसरी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक के साथ ही अंकतालिका में नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के लिए अगले तीन मुकाबले आसान नहीं रहने वाले हैं. अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी घातक टीमों से सामने होगा.



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Religious body objects to J&K directive on ‘Vande Mataram’, calls it against Islamic beliefs
Top StoriesNov 5, 2025

धार्मिक संगठन ने ‘वंदे मातरम’ पर जम्मू-कश्मीर के निर्देश का विरोध किया, इसे इस्लामिक विश्वासों के खिलाफ बताया

श्रीनगर: मुताहिदा माजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की संस्कृति विभाग के निर्देश का विरोध किया, जिसमें स्कूलों…

Scroll to Top