Cricketer Who Hits Century Under Influence of Alcohol: क्रिकेट मैदान पर एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्सी देखने को मिली है. यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों के बीच लड़ाई भी हो चुकी है. मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अक्सर उनके अनुशासन और तैयारी का परिणाम होता है. क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे चौंकाने वाले किस्से भी दर्ज हैं, जहां खिलाड़ियों ने कथित तौर पर शराब के नशे में होने या हैंगओवर के बावजूद कमाल का प्रदर्शन किया है. एक से बढ़कर एक बड़े बल्लेबाजों ने नशे में शतक लगाया है. हम आपको कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में यहां बता रहे हैं जिन्होंने शराब के नशे या हैंगओवर में शतक लगाया है…
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में एक विवियन रिचर्ड्स ने एक बार शराब के नशे में शतक ठोक दिया था. उन्होंने समरसेट के लिए काउंटी मैच में 130 रन की पारी खेली थी. वह इस पारी के दौरान काफी नशे में थे. इसका खुलासा खुद रिचर्ड्स ने किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम के साथ रात भर शराब पी थी. इसके बाद अगली सुबह उन्हें बल्लेबाजी करनी थी. उन्होंने हैंगओवर में तूफानी शतक ठोक दिया था. गेंद साफ-साफ दिखाई नहीं देने के बावजूद वह बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे थे.
विनोद कांबली (भारत)
सचिन तेंदुलकर और भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी नशे में शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्ऱॉफी मैच में कमाल दिखाया था. कांबली ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने मैच से एक रात पहले 10 पैग पिया था और फिर अगली सुबह शतक जड़ दिया. शराब ने ही उनके करियर को आगे चलकर बर्बाद कर दिया. वह सचिन जैसी प्रतिभा होने के बावजूद उनके जैसे क्रिकेटर नहीं बन पाए.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत…इंग्लैंड में 4 महारिकॉर्ड बनाएंगे भारत के धुरंधर! गेंदबाजों की आएगी शामत
हर्शल गिब्स (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने एक बार अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि उन्होंने एक मैच में 175 रनों की तूफानी पारी हैंगओवर के साथ खेली थी. यह 2006 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह ऐतिहासिक वनडे मैच था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 435 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. गिब्स ने बताया था कि उन्होंने मैच से एक रात पहले खूब पार्टी की थी और सुबह भी वह नशे के खुमार में थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शतक ठोककर टीम को जीत दिला दी थी.
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स के बारे में भी एक ऐसा ही किस्सा मशहूर है. साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 150 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, सोबर्स उस दिन शराब के नशे में थे. उनकी इस पारी को क्रिकेट इतिहास की सबसे अविश्वसनीय पारियों में से एक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 2 विकेट लेते ही ‘नंबर-1’ बनेंगे जसप्रीत बुमराह, चकनाचूर हो जाएगा वसीम अकरम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के आक्रामक ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भी अपनी आत्मकथा में स्वीकार किया था कि उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान शराब का सेवन किया था और उसके बाद भी शानदार शतक जड़ा था. बताया जाता है कि यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच था, जहां उन्होंने बार में जाकर ड्रिंक किया और फिर मैदान पर अपनी दूसरी टेस्ट सेंचुरी पूरी की. फ्लिंटॉफ अपनी ‘बैड बॉय’ छवि के लिए भी जाने जाते थे, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन अक्सर शानदार होता था.
PM Modi salutes armed forces on Vijay Diwas
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday lauded the valour of the armed forces on Vijay Diwas…

