डायबिटीज एक क्रोनिक मेटाबॉलिक डिजीज है, जो जीवन भर मरीज के साथ बनी रहती है. इसपर खानापान का बहुत असर होता है. इसलिए इसे डाइट के माध्यम से भी कंट्रोल करना संभव है. लेकिन हाल ही में एक स्टडी के अनुसार, टाइप 2 डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए डॉ. माइकल मोसले द्वारा तैयार किए गए 5:2 डाइट प्लान को दवा से ज्यादा फायदेमंद बताया गया है. ऐसे में यदि आप बिना दवा डायबिटीज को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो इस डाइट प्लान को एक जरूर जा लीजिए-
इसे भी पढ़ें- मर्दों की फर्टिलिटी की दुश्मन ये 4 आदतें, पिता बनने के लिए डॉक्टर से लेनी पड़ेगी मदद, तुरंत छोड़ दें
क्या है 5:2 डाइट प्लान
5:2 डाइट प्लान इंटरमिटेंट फास्टिंग के समान है. इसमें पांच दिनों तक लगातार बिना किसी परहेज के खाना खाना और दो दिन लगातार खाने में 500-600 कैलोरी में कटौती करना शामिल है. आहार के पीछे का सिद्धांत यह है कि सीमित कैलोरी के साथ एक दिन के बाद, शरीर फैट बर्न के लिए भोजन से तैयार ऊर्जा को इस्तेमाल करने लगता है.
डायबिटीज में फायदेमंद
जेएएमए नेटवर्क ओपन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की खाने की योजना का पालन करने से ग्लाइसेमिक कंट्रोल होने के साथ ही साथ मोटापा कम करने में भी मदद मिलती है.
दवा से बेहतर दिखता है असर
405 वयस्कों पर हुए इस स्टडी में यह सामने आया है 5:2 डाइट प्लान फॉलो करने से मेटफॉर्मिन और एम्पाग्लिफ्लोजिन की तुलना में बेहतर ग्लाइसेमिक कंट्रोल (ब्लड ग्लूकोज लेवल) होता है. जो इसे टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए दवा का एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.
तीन महीने में दिखने लगा असर
शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में बताया कि 5:2 डाइट फॉलो करने वाले डायबिटीज मरीजों का तीन महीनों में औसत HbA1C ब्लड शुगर में काफी गिरावट देखा गया. इसके अलावा इनके कमर और कूल्हे की चर्बी में भी कमी देखी गयी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)