RCB vs DC WPL 2024 Final: WPL 2024 में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने खिताबी जंग में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने दिल्ली ने शानदार शुरुआत की. लेकिन इसके बाद आरसीबी की गेंदबाजों की तिकड़ी के सामने दिल्ली की टीम भीगी बिल्ली साबित हुए. सोफी मोलिनॉक्स और श्रेयंका पाटिल ने ताश के पत्तों की दिल्ली कैपिटल्स को बिखेर दिया.
पॉवरप्ले में था दिल्ली का जलवाशुरुआती 6 ओवर्स तक दिल्ली कैपिटल्स का जलवा देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने महज 27 गेंद में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 44 रन की आतिशी पारी खेली. टीम ने बिना विकेट खोए ही लेकिन इसके बाद 7वें ओवर में सोफी मोलिनॉक्स ने एक ही ओवर में बाजी पलट दी. मोलिनॉक्स ने इस ओवर में 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स और एलिस कैप्सी को अपने जाल में फंसाया.
श्रेयंका ने मचाया बवाल
मोलिनॉक्स की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद स्टार स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाना शुरू किया. उन्होंने देखते ही देखते 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. इसके अलावा आशा शोभना ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. बिना विकेट खोए 64 रन बनाने के बाद आरसीबी की शानदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम महज 49 रन बनाकर ही सिमट गई.
RCB को मिला आसान लक्ष्य
आरसीबी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत महज 113 रन पर दिल्ली की पूरी टीम को समेट दिया. दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक रन शेफाली वर्मा ने बनाए. इसके अलावा टीम की 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सकी. कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया था.
MGNREGS jobs shrink in Gujarat amid worker deletions, mounting payment delays
The government has maintained that job card verification is a continuous exercise and that renewal is mandatory every…

