मुरादाबाद में 25 सितंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 25 सितंबर 2025 को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए स्थानीय व बाहरी निजी क्षेत्र की लगभग 45 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी.
इन कंपनियों में जीनस पेपर मिल, पेटीएम, एक्सिस बैंक, डिजायनको, एसीएन विवेकानंद हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स (पंतनगर) और गजरौला इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनियां शामिल होंगी. इन कंपनियों द्वारा भर्ती के लिए लगभग 3000 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आईटीआई, डिप्लोमा, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक और नर्सिंग के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ मेले में बने पंजीकरण काउंटरों पर उपस्थित होकर भाग लेना होगा.
इसके अलावा, अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर व पासवर्ड की सहायता से मुरादाबाद में आयोजित रोजगार मेले की रिक्तियों को देख सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस मेले में चयनित युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. यह मेला 18 से 40 वर्ष आयु के अभ्यर्थियों के लिए है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 10,000 से 35,000 प्रतिमाह तक की सैलरी प्राप्त होगी.
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: मोबाइल: 8005383887, कार्यालय: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मुरादाबाद (कार्यदिवस में)