Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट जगत में इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की बात आती है तो हमें महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा का महारिकॉर्ड याद आता है. दोनों के बीच 624 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप देखने को मिली थी. हम ऐसी ही एक और पार्टनरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं जब यह रिकॉर्ड बाल-बाल बचा. भारत के दो युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उस स्तर की बल्लेबाजी कर दी कि गेंदबाज विकेट की भीख मांगते नजर आए. यह पार्टनरशिप रणजी ट्रॉफी की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक साबित हुई.
संगाकारा-जयवर्धने का रिकॉर्ड अमर
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड अमर नजर आता है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के धागे खोल दिए थे. कोलंबो का मैदान इस ऐतिहासिक पार्टनरशिप का गवाह साबित हुआ. दोनों के बीच 624 रन की साझेदारी देखने को मिली थी. मुकाबले में कुमार संगाकारा तिहरे शतक से 13 रन चूक गए थे जबकि जयवर्धने ने 374 रन ठोक दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया था.
खतरे में पड़ गया था ये रिकॉर्ड
भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जयवर्धने और संगाकारा के रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है. लेकिन रणजी ट्रॉफी के दो बल्लेबाजों ने मिलकर इस महारिकॉर्ड को भी खतरे में डाल दिया था. गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला था और गोवा के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को शर्मशार करने पर मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ें… खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम
ट्रिपल सेंचुरी का डबल डोज
स्नेहल ने 269 गेंदों में नाबाद 300 रन की पारी खेली तो बाकले ने 315 गेंदों में 45 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 314 रन ठोक दिए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 606 रन बनाकर इतिहास रच दिया. 448 गेंदों में 606 रन की पार्टनरशिप रणजी में कभी नहीं हुई थी. पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के एस.एम. गुगाले और ए.आर. बावने के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए मिलकर कुल 594 रन बनाए थे.