Sports

42 साल की उम्र में टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी? सरेआम लगाई मौका देने की गुहार



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने रविवार को कहा कि वह अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हैं. उन्हें यह भी उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका चयन समिति ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में शामिल होने के लिए फ्रेंचाइजी टी20 लीग में उनके प्रदर्शन पर विचार करेगी. बता दें कि ये खिलाड़ी पहले ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुका है. 
42 साल की उम्र में करना चाहते वापसी 
ताहिर, जिन्होंने 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी20 विश्व कप 2021 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में एक आश्चर्यजनक तरीके से चूक गए थे. 38 टी20 में ताहिर ने 15.04 के औसत और 6.73 के इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं. 2011 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले ताहिर का मानना है कि मैं टी20 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया में) खेलने के लिए पर्याप्त फिट हूं. मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता दुनियाभर में मेरे प्रदर्शन पर विचार करेंगे. अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा.
ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट की उम्र में वापसी को तरस रहा ये दिग्गज, MS Dhoni की वजह से बर्बाद हुआ करियर!
पीएसएल में किया कमाल
लाहौर में जन्मे लेग स्पिनर ताहिर, जिन्होंने अपना शुरुआती क्रिकेट पाकिस्तान में खेला था, वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि अपने जन्म देश की लीग में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलना एक अजीब सा एहसास है. उन्होंने कहा, ‘यह एक अजीब एहसास है कि मैं पाकिस्तान के लिए एक विदेशी खिलाड़ी हूं, जहां मैं पैदा हुआ था और यहां तक कि अपना शुरुआती क्रिकेट भी खेला था. लेकिन मैं साउथ अफ्रीका का भी आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने सपनों तक पहुंचने और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका दिया.’
देर से मिला खेलने का मौका
उन्होंने कहा कि वह खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ते, क्योंकि उन्हें अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत बहुत देर से हुई. मुझे लगता है कि मुझे मौका बहुत देर से मिला, इसलिए मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं.’



Source link

You Missed

Trump calls NATO allies funding war against themselves with Russian oil
WorldnewsSep 23, 2025

ट्रंप ने कहा कि नाटो सहयोगी रूसी तेल के खिलाफ युद्ध में अपने साथ ही फंडिंग कर रहे हैं

न्यूयॉर्क, 23 सितंबर 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर से नाटो के सभी यूरोपीय…

मां तुतला भवानी धाम को मिलेगा भव्य स्वरूप, वॉकवे ब्रिज सहित मिलेगी कई सुविधाएं
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नवरात्रि में नहीं करनी पड़ेगी चिंता, जौनपुर के इस रेस्टोरेंट में मिलेगी सात्विक थाली, जानें लोकेशन

जौनपुर में नवरात्रि थाली की नई शुरुआत जौनपुर, उत्तर प्रदेश में नवरात्रि पर्व के अवसर पर एक नई…

Scroll to Top