James Anderson Catch: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में 21 साल के युवा जैसा जोश दिखाया है. भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन जेम्स एंडरसन ने हवा में छलांग लगाकर टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक हैरतअंगेज कैच लपका है. जेम्स एंडरसन ने जिस अंदाज में यह कैच लपका है उसे देखकर दर्शक और कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए. यशस्वी जायसवाल के इस कैच को लपकने के दौरान जेम्स एंडरसन की कमिटमेंट देखने लायक थी. 
एंडरसन ने हवा में छलांग लगाकर लपका हैरतअंगेज कैचदरअसल, हुआ यूं कि भारतीय पारी के 18वें ओवर में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट गेंदबाजी के लिए आए. जो रूट के इस ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेल दिया. हालांकि वहां मौजूद जेम्स एंडरसन ने हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन अंदाज में कैच लपक लिया. जेम्स एंडरसन का कैच देखकर जो रूट भी रोमांचित हो उठे. दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल को मायूस होना पड़ा. यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए. 
 (@mufaddal_vohra) February 26, 2024

 (@AussiesArmy) February 26, 2024

(@CricCrazyJohns) February 26, 2024

यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट 
यशस्वी जायसवाल की 37 रनों की पारी में 5 चौके शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल ने आउट होने से पहले रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े थे. बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में जैक क्राउली ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला है. 
ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली
भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 46 रनों की बढ़त हासिल हुई. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई थी. जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. 



Source link