आपने लव स्टोरी के किस्से बहुत सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक अनोखी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है. इंग्लैंड की एक छोरी का दिल आगरा के युवक पर आ गया. अपने प्यार को पाने के लिए हैरा ने अपना मुल्क छोड़ दिया और आगरा आकर अपने प्रेमी पालेद्र सिंह से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुए थी. 3 साल तक दोनों के बीच अफेयर चला. बाद में दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंधने का निर्णय लिया. हेना हॉबिट अपना मुल्क छोड़कर करीब 4000 किमी दूर बसे आगरा के गाड़े का नगला गांव में बसे अपने प्रेमी के घर आ गई. दोनों की शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
Source link

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…