Uttar Pradesh

400 साल पुराना है राधा-कृष्ण का यह प्रसिद्ध मंदिर, जन्माष्टमी पर खास फूलों से होती है सजावट



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद के दुली मोहल्ला में स्थित श्री राधा मोहन का मंदिर लगभग 400 साल पुराना है. इस मंदिर की स्थापना ग्वालियर के राजा दुलीचंद ने की थी. बताया जाता है कि यहां पर दुलीचंद्र अक्सर आते थे और इसी जगह पर वह रुकते थे, इसलिए इस मोहल्ले का नाम भी दुली मोहल्ला है. यहां पर राधा मोहन की सुंदर मूर्तियां स्थापित हैं. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है, यहां जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है.मंदिर के पुजारी अभय मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के दुलीचंद ने फिरोजाबाद आकर इस मंदिर का निर्माण कराया था. इस मंदिर में अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्तियां हैं और उसके साथ ही अन्य देवी देवता की मूर्तियां भी यहां स्थापित हैं. जन्माष्टमी पर यहां विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है. फूल बंगले से पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया जाता है और जन्माष्टमी के दिन रात्रि 12 बजे आरती की जाती है. उसके बाद यहां प्रसाद वितरण होता है. वहीं मंदिर में जन्माष्टमी वाले दिन हजारों भक्त आते हैं और बड़े ही धूमधाम के साथ यहां राधा मोहन की झांकियां भी निकाली जाती हैं.400 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापनापुजारी की मानें तो धुली मोहल्ले में स्थित श्री राधा मोहन का यह मंदिर 400 साल पहले बनाया गया था. इस मंदिर का प्रांगण बेहद ही खूबसूरत है. इसके साथ ही यहां राधा मोहन की मूर्तियों के अलावा श्री राम दरबार माता की मूर्ति और शिवलिंग भी स्थापित है. मंदिर के अंदर मनमोहन तस्वीर भी लगाई गई हैं. मंदिर का नजारा बेहद ही खूबसूरत है और यहां काफी दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते रहते हैं..FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 16:46 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top