Sports

40 साल से नहीं टूटा था ये महारिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने एक झटके में कर दिया ध्वस्त| Hindi News



Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स एक साथ ध्वस्त कर डाले. इसी कड़ी में रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया जो वर्ल्ड कप में पिछले 40 साल से कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया. अफगानिस्तान के खिलाफ ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बुधवार को रोहित शर्मा ने नया इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
रोहित शर्मा ने एक झटके में ध्वस्त किया ये महारिकॉर्डअफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 16 चौके और 5 छक्के जड़ दिए. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक पूरा किया. 
रोहित शर्मा ने तोड़ दिया 40 साल पुराना रिकॉर्ड 
वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा से पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था. कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की ऐतिहासिक पारी के दौरान 72 गेंदों में शतक जड़ा था. रोहित शर्मा ने इस तरह कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 
वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
1. रोहित शर्मा – 63 गेंदों में सेंचुरी
2. कपिल देव- 72 गेंदों में सेंचुरी
3. वीरेंद्र सहवाग- 81 गेंदों में सेंचुरी
4. विराट कोहली- 83 गेंदों में सेंचुरी
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप का अपना सातवां शतक जड़कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. तेंदुलकर ने छह वर्ल्ड कप (1992 से 2011) में छह शतक लगाए थे, तो वही रोहित का यह तीसरा (2015, 2019, 2023) वनडे वर्ल्ड कप है. रोहित ने वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित ने 18वें ओवर में नबी के खिलाफ चौका और एक रन लेकर 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया. भारतीय कप्तान ने इस दौरान वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. उन्होंने 19 पारियों में इस आंकड़े को छू कर डेविड वॉर्नर की बराबरी की. सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 20-20 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. रोहित वनडे मैचों सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (47) के बाद तीसरे स्थान (31) पर आ गए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Public Opinion: रोजगार, उद्योगों को बढ़ावा और गोल्ड-सिल्वर रेट हो सस्ते.. चंदौली में हर वर्ग के लोगों को है बजट से उम्मीदें

चदौली: आम बजट 2026 के पेश होने से पहले देशभर की तरह चंदौली जिले में भी लोगों की…

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

यूजीसी गाइडलाइन पर रोक से युवा बोले– अब सभी वर्गों को मिलेगा न्याय, शिक्षण संस्थानों में नहीं चाहिए बंटवारा

Last Updated:January 31, 2026, 14:47 ISTMeerut News: यूजीसी की नई गाइडलाइन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते…

Scroll to Top