Uttar Pradesh

चालीस लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा मेला में जाकर करेंगे स्नान, भीड़ देख प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

हापुड़ में गंगा मेले के लिए अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था

हापुड़. कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व नजदीक आते ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. दूर-दूर से लोग गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए 2 नवंबर की दोपहर से लेकर 6 नवंबर तक रूट डायवर्जन लागू करने का फैसला किया है. एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गंगा मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर पहुंचेंगे, ऐसे में जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए भारी वाहनों को जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अस्थायी होगी और मेले की भीड़ खत्म होने के बाद सामान्य यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

दिल्ली से मुरादाबाद और रामपुर जाने वाले मार्ग बदलेंगे। दिल्ली से आने वाले वाहनों को हापुड़ से होते हुए बुलंदशहर बाइपास पर मोड़ा जाएगा. वहां से यह वाहन बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला और चंदौसी मार्ग से मुरादाबाद की ओर बढ़ेंगे।

मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन मेरठ से मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर, नहटौर, धामपुर और काठ मार्ग से होकर गुजरेगा। इस प्रकार के वाहनों को मेरठ से मुरादाबाद की ओर जाने के लिए विशेष रूट पर चलना होगा।

मुरादाबाद से दिल्ली की ओर भारी वाहन मुरादाबाद से दिल्ली की दिशा में जाने वाले ट्रक और बड़े वाहन कांठ से निकलकर धामपुर, नहटौर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना, मेरठ और मोदीनगर के रास्ते राजधानी की ओर जाएंगे।

गजरौला से दिल्ली की दिशा में गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहनों को अब चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ और गाजियाबाद मार्ग से होकर भेजा जाएगा।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से मुरादाबाद, बरेली की ओर इन इलाकों से आने वाला भारी यातायात गाजियाबाद के लालकुआं से दादरी, सिकंदराबाद, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई और चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद पहुंचेगा। यदि कोई वाहन गलती से डासना या छिजारसी टोल तक आ जाता है, तो उसे यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।

मेरठ से बुलंदशहर, संभल और रामपुर की ओर जाने वाले वाहन मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को किठौर, मुदाफरा और ततारपुर अंडरपास से होकर बबराला और बहजोई की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

गाजियाबाद और हापुड़ से मुरादाबाद की दिशा में गाजियाबाद या हापुड़ से मुरादाबाद, रामपुर और बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई और डिबाई होकर भेजा जाएगा।

अलीगढ़ और बुलंदशहर से मेरठ और हरिद्वार की ओर अलीगढ़ और बुलंदशहर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा और टियाला अंडरपास मार्ग से आगे बढ़ाया जाएगा।

एसपी ने कहा कि इस अस्थायी रूट प्लान से गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से पहुंचने में मदद मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस को सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए वैकल्पिक रास्तों का पालन करें ताकि गंगा मेला शांतिपूर्ण और बिना जाम के संपन्न हो सके।

You Missed

Maharashtra DCM Ajit Pawar stirs controversy slamming farmers for demanding farm loan waivers
Top StoriesNov 1, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किसानों पर कृषि ऋण माफी की मांग करने के लिए हमला बोलकर विवाद पैदा कर दिया है

विपक्ष ने अजित पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान ऋण मांग किसानों ने नहीं बल्कि महायुती…

Kashmir to have eco-friendly water transport with electric-hybrid boats
Top StoriesNov 1, 2025

कश्मीर में जल परिवहन को हरित मार्ग पर ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड जहाज

आईडब्ल्यूएआई (Inland Waterways Authority of India) इस परियोजना के लिए तकनीकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन प्रदान करेगा, नेविगेशनल चैनलों…

Indo-Pacific Should Remain Free From Any Form of Coercion: Rajnath
Top StoriesNov 1, 2025

इंडो-पैसिफिक किसी भी प्रकार के जबरन के बिना रहे, यही है हमारी आवश्यकता: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को किसी भी प्रकार के दबाव के बिना खुला, समावेशी और स्वतंत्र रहना चाहिए,…

Scroll to Top