Sports

4 Overseas Players Who Have Played In The Indian Premier League For 1 Session | ये 4 अनजान विदेशी खिलाड़ी भी खेल चुके हैं IPL, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान



नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) सीजन 15 का आगाज हो चुका है. इस लीग में हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मैदान में खेलने उतरते हैं. यहां से कई नए खिलाड़ी भी निकले हैं और अपने देशों की राष्ट्रीय टीमों के अहम सदस्य बने हैं. जब लीग में इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हैं तो रिकॉर्ड्स का बनना और टूटना आम बात है. इस लीग में खेलकर खिलाड़ी पूरी दुनिया में पहचान बनाते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बार में बताएंगे जो इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं, मगर बहुत कम लोग ही इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
माइकल क्लिंगर
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम माइकल क्लिंगर साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए आईपीएल में खेले थे, लेकिन इनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. क्लिंगर ने इस सीजन में खेले 4 मैचों में 18.25 की औसत और 94.81 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 73 रन बनाए थे. माइकल क्लिंगर उन खिलाड़ियों में भी शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में एक भी छक्का नहीं लगाया हैं. क्लिंगर ने आईपीएल में 4 मैच खेले थे और 77 गेंद बल्लेबाजी की थी लेकिन वे एक बार भी गेंद को छक्के तक नहीं पहुंचा सके थे. क्लिंगर ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सिर्फ 3 टी20 मैच ही खेले थे और सिर्फ 2 छक्के ही जड़े थे. 
एड्रियन बराथ
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ भी आईपीएल खेल चुके हैं. अपने टेस्ट डेब्यू पर गाबा मैदान में धमाकेदार शतक से सभी को प्रभावित करने वाले एड्रियन साल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल खेले थे. इस सीजन में उन्होंने 3 मैचों में 21 की औसत से 42 रन बनाए और 33 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. इस सीजन के बाद उन्हें आईपीएल में कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला.
ग्राहम नेपियर 
ग्राहम नेपियर साल 2009 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. एसेक्स के लिए 58 गेंदों में 152 रन बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले ग्राहम नेपियर ने आईपीएल में केवल 1 मैच ही खेला था. इस मैच में नेपियर ने 16 गेंदों में एक चौके के साथ सिर्फ 15 रन बनाए थे. गेंदबाजी ऑलराउंडर नेपियर ने इस मैच में 4 ओवर के अपने स्पेल में 27 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया था, उन्होंने  6.75 की इकोनॉमी रेट रन दिए थे.
ली कार्सेलडीन
ली कार्सेलडीन साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे. आईपीएल में जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन हुए तब उनकी जगह इन्हें शामिल किया गया था, ये एक ऑलराउंडर थे. आईपीएल में कार्सेलडीन ने खेले 5 मैचों में 20.25 की औसत और 119.12 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 81 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया था. हालांकि इस सीजन के बाद ये कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बने. डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 39 रनों की शानदार पारी खेली थी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे लाइव: पीएम मोदी आज देश को देंगे सौगात, वाराणसी से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक, अचानक तेजी से लुढ़का पारा, छूट रही कंपकपी, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज रातों रात बदल गया है. अचानक न्यूनतम तापमान में कमी से कंपकपी…

Scroll to Top