Health

4 new centers inaugurated and 954 beds increased for the convenience of patients in AIIMS Delhi | दिल्ली एम्स में 4 नए केंद्रों का उद्घाटन, मरीजों की सुविधा के लिए बढ़ाए गए 954 बेड



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को एम्स दिल्ली में 954 बेड की सुविधा वाले चार केंद्रों का उद्घाटन किया. इनमें राष्ट्रीय जरा चिकित्सा केंद्र, सर्जरी ब्लॉक, मातृ एवं शिशु ब्लॉक और प्राइवेट वार्ड शामिल हैं. इन केंद्रों के उद्घाटन के साथ ही एम्स दिल्ली में कुल बिस्तरों की संख्या 4284 हो गई है.
राष्ट्रीय जरा चिकित्सा केंद्र में 200, सर्जरी ब्लॉक में 200, मातृ एवं शिशु ब्लॉक में 427 और प्राइवेट वार्ड में 127 बिस्तरों को समर्पित किए गए हैं. इनकी लागत लगभग 700 करोड़ से अधिक है. इसके अलावा एम्स के सेंटर में संक्रमण की ट्रामा रोकथाम के लिए नई प्रयोगशाला और फॉरेंसिक डीएनए लैब का भी उद्घाटन किया गया.स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े नौ साल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में संपूर्ण रूप से काम किया है. इस दौरान देश में न सिर्फ अस्पताल बनाए गए बल्कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की नियुक्तियां भी बड़ी संख्या में हुई हैं. भारत सरकार ने एमबीबीएस की सीटों की संख्या 54 हजार से बढ़ाकर 1.07 लाख कर दी है. इससे छात्रों को लोगों की सेवा का मौका मिल रहा है.
टेलीमेडिसिन के जरिये उपचार दे रहे डॉक्टरमनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में एक लाख 70 हजार आयुष्मान अरोग्य मंदिर यानी हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों पर गरीबों का इलाज हो रहा है. इनको टेलीमेडिसिन के जरिए बड़े अस्पतालों से जोड़ा गया हैय उन्होंने कहा कि एक दिन वह आयुष्मान अरोग्य मंदिर में दौरा करने पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर पीजीआई चंडीगढ़ के एक डॉक्टर से टेलीफोन पर परामर्श लेकर इलाज कर रहा था. देश में 60 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड से पांच लाख तक के इलाज की गारंटी मिली हुई है. 10 हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिल रही हैं.
बुजुर्गों का इलाजराष्ट्रीय जरा चिकित्सा केंद्र में बुजुर्गों का इलाज होगा. इस केंद्र में बुजुर्गों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. सर्जरी ब्लॉक में सर्जरी के लिए 12 से भी अधिक ऑपरेशन थियेटर हैं, जो मॉड्यूलर तकनीक पर बनाए गए हैं. मातृ एवं शिशु ब्लॉक में नवजात शिशुओं और उनकी मां के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. प्राइवेट वार्ड में मरीजों के लिए टीवी, फ्रिज, सोफा आदि सुविधाएं हैं. इन केंद्रों के उद्घाटन से दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.



Source link

You Missed

Rohit Arya, a victim of red tapism; Maharashtra govt failed to pay project consultant fee
Top StoriesOct 31, 2025

रोहित आर्या, एक लाल टेपिज्म का शिकार; महाराष्ट्र सरकार ने परियोजना सलाहकार शुल्क नहीं दिया

रोहित आर्या की मौत के पीछे की सच्चाई: सरकार ने कहा, हमारी जिम्मेदारी है महाराष्ट्र सरकार के एक…

1,466 police personnel awarded ‘Kendriya Grihmantri Dakshata Padak’ on Sardar Patel’s birth anniversary
Top StoriesOct 31, 2025

1,466 पुलिस कर्मियों को सारदार पटेल के जन्मदिन पर ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया गया

पुलिस और सुरक्षा प्रणाली में उत्कृष्ट कार्य और प्रतिबद्धता के लिए पुरस्कार के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top